शेयर बाजारआईपीओExclusive: इसी साल हुई थी इन 8 कंपनियों की लिस्टिंग, अब इश्यू...

Exclusive: इसी साल हुई थी इन 8 कंपनियों की लिस्टिंग, अब इश्यू प्राइस से भी कम दाम पर बिक रहे शेयर

Exclusive: इस साल जनवरी से अब तक घरेलू शेयर बाजार में 23 कंपनियां आईपीओ (IPO) लाकर सूचीबद्ध हुई हुई हैं। इनमें से 8 कंपनियां ऐसी हैं, जिनके शेयर अब इश्यू प्राइज (Issue price) से भी नीचे मिल रहे हैं। इसमें एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड जैसी कंपनी भी शामिल है, जिसके शेयर खरीदने के लिए आईपीओ में लूट मच गई थी। इसका आईपीओ 86 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। 

इश्यू प्राइस से सस्ते बिक रहे Exclusive शेयरों के बारे में जानते हैं

शेयर का नामइश्यू प्राइसलिस्टिंग प्राइसवर्तमान मूल्य
ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड,230225206.6
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड,468435343.7
एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड,125812451169.75
जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड186216.15177.55
आर.के.स्वामी लि.288252280.35
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड,401350320.25
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड295292236.5
एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड210225199
Note: वर्तमान मूल्य 25 अप्रैल का

ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड

ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड के शेयर 30 जनवरी को घरेलू शेयर बाजार पर सूचीबद्ध हुए थे। इसका आईपीओ 16 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। शेयर का इश्यू प्राइस 230 रुपए प्रति शेयर था और इसकी लिस्टिंग डिस्काउंट पर 225 रुपए पर हुई थी। आज इसका भाव और भी नीचे 206.6 रुपए है।

ये भी पढ़ें: प्रभुदास लीलाधर ने दी इस निजी बैंक के शेयर खरीदने की सलाह, डेढ़ सौ रुपए से भी कम कीमत

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस के शेयर 14 फरवरी को लिस्ट हुए। इसका आईपीओ चार गुना सब्सक्राइब हुआ था।  कैपिटल स्मॉल फाइनेंस का इश्यू प्राइस 468 रुपए प्रति शेयर था। इसकी लिस्टिंग डिस्काउंट पर 435 रुपए प्रति शेयर पर हुई थी। आज इसका भाव 343.7 रुपए प्रति शेयर है।

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस का इश्यू प्राइस 1258 रुपये प्रति शेयर था और लिस्टिंग प्राइस 1245 रुपए प्रति शेयर था, जबकि आज इसका भाव 1169.75 रुपए प्रति शेयर है।

जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड

जीपीटी हेल्थकेयर के शेयर 29 फरवरी को शेयर बाजार पर सूचीबद्ध हुए थे। शेयर का इश्यू प्राइस 186 रुपए प्रति शेयर था, जबकि इसकी लिस्टिंग 161.5 रुपए प्रति शेर पर हुई थी। आज इसका भाव 177.55 रुपए प्रति शेयर है।

ये भी पढ़ें: टोल नीति में बदलाव करेगी सरकार, रोज आने-जाने वालों और आसपास रहने वालों को मिलेगी रियायत

आर.के.स्वामी लिमिटेड

आर.के.स्वामी के शेयर 12 मार्च को शेयर बाजार पर लिस्ट हुए थे। इसका आईपीओ 25 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसका इश्यू प्राइस 288 रुपए प्रति शेयर था और लिस्टिंग प्राइस 252 रुपए था। जबकि अब इसका भाव 280.35 रुपए प्रति शेयर है।

गोपाल स्नैक्स लिमिटेड

गोपाल स्नैक्स के शेयर 14 मार्च को लिस्ट हुए थे। इसे नौ गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इसका इश्यू प्राइस 401 रुपये प्रति शेयर था, जबकि लिस्टिंग 51 रुपए के डिस्काउंट पर 350 रुपए प्रति शेयर पर हुई थी। आज इसका भाव 320.25 रुपए है।

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज की लिस्टिंग 19 मार्च को हुई थी। इश्यू प्राइस 295 रुपये प्रति शेयर था, लिस्टिंग प्राइस 292 रुपये था, और आज इसका भाव 236.5 रुपये है।

एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड

एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स इस साल के सबसे बंपर आईपीओ (IPO) में से एक रहा है। इसका आईपीओ 86 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था और इसकी लिस्टिंग 3 अप्रैल को हुई थी। इसका इश्यू प्राइस (Issue price) 210 रुपए प्रति शेयर था और इसकी लिस्टिंग 225 रुपए प्रति शेयर के भाव पर हुई थी। जबकि अब इसके शेयर का दाम 199 रुपए है।

Check out our other content

Most Popular Articles