शेयर बाजारआईपीओGoDigit IPO: आज खुलेगा जनरल इंश्योरेंस कंपनी गो डिजिट का आईपीओ, जानिए...

GoDigit IPO: आज खुलेगा जनरल इंश्योरेंस कंपनी गो डिजिट का आईपीओ, जानिए पैसा लगाएं या नहीं?

GoDigit IPO: जनरल इंश्योरेंस कंपनी गो डिजिट का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुलेगा। कंपनी कुल 2,614.65 करोड़ रुपए का इश्यू लेकर आ रही है। इसमें से 1125 करोड़ का फ्रेश इश्यू है, जबकि 1489.65 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है। आईपीओ के लिए 17 मई शाम 5 बजे तक बोली लगाई जा सकेगी। 

GoDigit IPO का प्राइज बैंड 258 से 272 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। न्यूनतम लॉट 55 शेयर का है। अपर प्राइज बैंड पर खुदरा निवेशकों के लिए एक लॉट 14,960 रुपए का पड़ेगा। हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल के लिए न्यूनतम निवेश साइज निवेश 14 लॉट (770 शेयर) होगी, जिसकी राशि 209,440 रुपए है।

GoDigit IPO का ब्यौरा
इश्यू का आकार2,614.65 करोड़
इश्यू खुलेगा15 मई
इश्यू बंद होगा17 मई
फेस वैल्यू10 रुपए
प्राइस बैंड258-272 रुपए
लॉट साइज55 शेयर
एक लॉट का मूल्य14960 रुपए
शेयर अलॉटमेंट डेट*21 मई
लिस्टिंग डेट*23 मई 2024
*संभावित

गो डिजिट आईपीओ (GoDigit IPO) के लिए आवंटन 21 मई को होने की उम्मीद है। शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 23 मई को होगी। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड गो डिजिट आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इसके लिए रजिस्ट्रार है।

ये भी पढ़ें: Passive income: 50 हजार रुपए सेलरी है तो ऐसे करें सेकंड इनकम की शुरुआत

GoDigit IPO के लिए आवेदन करना चाहिए या नहीं? यह जानने से पहले कंपनी के बारे में जान लेते हैं। दिसंबर 2016 में इनकॉरपोरेट गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस मोटर बीमा, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, संपत्ति बीमा, समुद्री बीमा, देयता बीमा और अन्य बीमा उत्पाद बेचती है। कंपनी ने अपनी सभी कुल 74 उत्पाद लॉन्च किए हैं। कंपनी बीमा पॉलिसी बेचने और अन्य कामों में डिजिटल टेक्नाेलॉजी का काफी इस्तेमाल करती है। वर्तमान में कंपनी के देशभर में 75 कार्यालय हैं। 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष और 31 मार्च, 2022 के बीच गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड का राजस्व 113.35% और मुनाफा 112.01% बढ़ा था।

GoDigit IPO का उद्देश्य 

कंपनी आईपीओ से मिलने वाली पूंजी का इस्तेमाल अपनी मौजूदा व्यावसायिक गतिविधियाें को बढ़ाने और नई गतिविधियों को शुरू करने में करेगी। इसके अलावा, कंपनी का मानना है कि स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने पर दृश्यता और ब्रांड छवि में वृद्धि होगी।

GoDigit IPO का विराट और अनुष्का से क्या है रिश्ता

विराट कोहली ने साल 2020 में प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए गो डिजिट के 266,667 शेयर 75 रुपए के रेट से खरीदे थे। जिसकी कुल कीमत करीब 2 करोड़ रुपए थी। वहीं, अनुष्का ने उसी भाव पर 50 लाख रुपए निवेश किए थे, जिससे उन्हें 66,667 शेयर मिले थे। गो डिजिट के शेयर अगर अपर प्राइस बैंड पर इश्यू होते हैं तो विरुष्का का 2.5 करोड़ रुपए का निवेश 263 फीसदी के रिटर्न के साथ 9.06 करोड़ रुपए का हो जाएगा। 

GoDigit IPO में निवेश करें या नहीं?

कंपनी ने टेक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर अपना बीमा कारोबार फैलाया है। कंपनी फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा डिजिटल इन्फ्रा पर निर्भर करती है। ऐसे में कंपनी के लिए नए उत्पाद तैयार करना और बेचना अपेक्षाकृत आसान और सस्ता पड़ता है। ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के रिसर्च एनालिस्ट कुबेर चौहान के मुताबिक, ऊपरी मूल्य बैंड पर कंपनी का मूल्यांकन 3.44x P/GWP (ग्रॉस रिटेन प्रीमियम) पर है। इश्यू के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 24,947.9 करोड़ रुपए होगा। कंपनी का मूल्यांकन उचित है और आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सिफारिश है।

Check out our other content

Most Popular Articles