Indegene IPO: मेडिकल कंपनियों को डिजिटल सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी इंडेजीन लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त सपोर्ट मिला। बुधवार को आईपीओ के आखिरी दिन इश्यू को 69.91 गुना आवेदन मिला। जबकि रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 7.95 गुना भरा।
Indegene IPO सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी ने 2 रुपए फेसवैल्यू के शेयर का प्राइस बैंड 430-452 रुपए तय किया है। कंपनी की योजना इस आईपीओ से 1841 करोड़ रुपए जुटाने की है। एक लॉट में 33 शेयर थे एवं एक लॉट का मूल्य (अपर प्राइस बैंड पर) 14,916 रुपए था।
ये भी पढ़ें: अगले सप्ताह शनिवार को भी खुलेंगे शेयर बाजार, दो सत्रों में होगी ट्रेडिंग
कब होगा Indegene IPO का शेयर अलॉटमेंट?
कंपनी इश्यू प्राइज की घोषणा और शेयर का अलॉटमेंट गुरुवार को कर सकती है। आपको शेयर अलॉट हुए या नहीं, यह आप दो तरीके से यह पता लगा सकते हैं। पहला तरीका है बीएसई के वेबसाइट के जरिए। इस लिंक www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं और equity विकल्प चुनें। ड्रॉपडाउन में ‘Indegene IPO’ का चयन करें। नीचे अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN कार्ड का नंबर डालें। सबमिट बटन पर क्लिक करने पर आपको आवंटन हुआ या नहीं और हुआ तो कितने शेयर आवंटित हुए पता चल जाएगा। आप आईपीओ के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पोर्टल https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html से भी इसका पता लगा सकते हैं।
कब होगी Indegene IPO के शेयर की लिस्टिंग?
कंपनी की ओर दी गई प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, इंडेजीन के शेयरों की लिस्टिंग 13 मई को एनएसई और बीएसई पर होगी। 10 बजे से यह शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे।
बता दें, इंडेजीन लाइफ साइंस कंपनियों को डिजिटल तकनीकी आधारित व्यावसायीकरण सेवाएं प्रदान करता है। इसमें बायोफार्मास्युटिकल, बायोटेक और मेडिकल डिवाइसेस कंपनियां और उनके उत्पादों की बिक्री और विपणन शामिल है। कंपनी दवा विकास, नैदानिक परीक्षण, नियामक प्रस्तुतियां, फार्माकोविजिलेंस, शिकायत प्रबंधन और बिक्री/विपणन सहायता में सहायता करती है। कंपनी के पास रणनीतिक अधिग्रहणों के माध्यम से वैल्यू क्रिएशन का एक ट्रैक रिकॉर्ड है।
कंपनी ने राजस्व के हिसाब से दुनिया की 20 सबसे बड़ी बायोफार्मास्युटिकल कंपनियों में से प्रत्येक के साथ ग्राहक संबंध स्थापित किए हैं, इन 20 ग्राहकों से वित्त वर्ष 2023, वित्त वर्ष 2022 और वित्त वर्ष 2021 में से प्रत्येक के लिए निरंतर संचालन से अपने कुल राजस्व का 69% से अधिक अर्जित किया है।
मनीलाभ डॉट कॉम में सीनियर कॉपी रॉइटर। बिजनेस पत्रकारिता में तीन साल का अनुभव। मनीलाभ से पहले राजस्थान पत्रिका में बतौर सब एडिटर काम किया। खाली समय में पढ़ना और घूमना पसंद है।