IPO alert: दवाओं की कांट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर कंपनी अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स का आईपीओ (Akum Drugs and Pharmaceuticals IPO) मंगलवार से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी ने 2 रुपए फेसवैल्यू के शेयर का प्राइस बैंड 646-679 रुपए तय किया है। कंपनी की योजना इस आईपीओ से 18,56.74 करोड़ रुपए जुटाने की है। एक लॉट में 22 शेयर होंगे। आईपीओ के लिए बोली गुरुवार (1 अगस्त) शाम 5 बजे तक लगाई जा सकेगी।
अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स क्या करती है?
2004 में स्थापित अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड एक फार्मास्युटिकल कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएमओ) है, जो भारत और विदेशों में दवा उत्पादों और सेवाओं की व्यापक रेंज प्रदान करती है।
कंपनी मुख्य रूप से दवाओं के विकास और निर्माण के लिए एंड-टू-एंड समाधान, फॉर्मूलेशन के लिए आरएंडडी, भारतीय और वैश्विक बाजारों में नियामक दस्तावेजों की तैयारी और सबमिशन और अन्य परीक्षण सेवाएं प्रदान करती है।
कंपनी ब्रांडेड दवाओं और एक्टिव फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई) के निर्माण और बिक्री में भी लगी हुई है। एक सीडीएमओ के रूप में कंपनी विभिन्न प्रकार के डोज फॉर्म का निर्माण करती है, जिसमें टैबलेट, कैप्सूल, तरल दवाएं, शीशियां, आई ड्रॉप्स और ड्राई पाउडर इंजेक्शन आदि शामिल हैं।
कितनी बड़ी कंपनी है अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स?
अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स ने 60 से अधिक डोज फॉर्म में कुल 4,025 व्यावसायिक रूप से उपलब्ध फॉर्मूलेशन का उत्पादन किया है। वित्तीय वर्ष 2023 में कंपनी ने भारत की शीर्ष 30 दवा कंपनियों में से 26 के लिए फॉर्मूलेशन का निर्माण किया। अपने सीडीएमओ व्यवसाय के लिए, कंपनी 10 विनिर्माण इकाइयों का संचालन करती है, जिनकी कुल उत्पादन क्षमता सालाना 49.21 अरब यूनिट है। 30 सितंबर, 2023 तक अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स में कुल 16,463 कर्मचारी थे, जिनमें 7,211 पूर्णकालिक कर्मचारी और 9,252 ठेका कर्मचारी शामिल थे।
अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स आईपीओ क्यों ला रही?
अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स का लक्ष्य आईपीओ से जुटाए पैसे से अपने सीडीएमओ व्यवसाय के लिए दो अतिरिक्त उत्पादन इकाइयों के साथ अपनी उत्पादन क्षमता का विस्तार करना है। इन्हें वित्तीय वर्ष 2025 में चालू किया जाएगा।
अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स के आईपीओ में निवेश करना चाहिए या नहीं?
ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के रिसर्च एनालिस्ट शिवम गुप्ता के मुताबिक, अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स वित्त वर्ष 2023 के दौरान राजस्व, उत्पादन क्षमता और ग्राहकों की संख्या के मामले में भारत में सबसे बड़ा भारत-केंद्रित कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएमओ) है। इसके ग्राहकों में दवा कंपनियों से लेकर न्यूट्रास्यूटिकल फर्म, कॉस्मो-डर्मा कंपनियां, वेलनेस कंपनियां, ई-कॉमर्स उद्यम, स्वास्थ्य सेवा प्रदाता और केंद्र और राज्य सरकार दोनों की संस्थाएं शामिल हैं।
गुप्ता कहते हैं, अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स के आईपीओ का इश्यू प्राइस काफी आक्रामक लग सकता है। लेकिन कंपनी के कुछ अन्य आकड़ों को देखें तो यह यह धारणा बदल जाती है। कंपनी का पी/ई अनुपात FY24 की कमाई के आधार पर 27.2 गुना है और बाजार पूंजीकरण से बिक्री अनुपात FY24 की कमाई का 2.52 गुना है। गुप्ता ने कहा कि इन कारकों को देखते हुए हम आईपीओ के लिए “सब्सक्राइब – लॉन्ग टर्म” रेटिंग की सिफारिश करते हैं।
डिस्क्लेमर: यह खबर सिर्फ सूचना के लिए है और यह किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले अपना रिसर्च जरूर करें या अपने निवेश सलाहकार से परामर्श लें। इस खबर के निर्माण में हिन्दी अनुवाद के लिए एआई की सहायता ली गई है।
मनीलाभ डॉट कॉम में सीनियर कॉपी रॉइटर। बिजनेस पत्रकारिता में तीन साल का अनुभव। मनीलाभ से पहले राजस्थान पत्रिका में बतौर सब एडिटर काम किया। खाली समय में पढ़ना और घूमना पसंद है।