IPO alert: देश की सबसे बड़ी भारत निर्मित विदेशी शराब निर्माता कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स और डिस्टिलर्स का आईपीओ (Allied Blenders and Distillers IPO) मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी ने 2 रुपए फेस वैल्यू के शेयर का प्राइस बैंड 267-281 रुपए तय किया है। कंपनी की योजना इस आईपीओ से 1500 करोड़ रुपए जुटाने की है। आईपीओ के लिए बोली 27 जून शाम 5 बजे तक लगाई जा सकेगी। एक लॉट में 53 शेयर होंगे एवं एक लॉट का मूल्य (अपर प्राइस बैंड पर) 14,916 रुपए होगा।
एलाइड डिस्टिलर्स भारत में सबसे बड़ी स्वामित्व वाली भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) कंपनी है और वार्षिक बिक्री के मामले में भारत में तीसरी सबसे बड़ी आईएमएफएल कंपनी है। यह भारत में मौजूद उन चार स्पिरिट कंपनियों में से एक है, जिनकी बिक्री और वितरण पूरे भारत में है। कंपनी आईएमएफएल की प्रमुख निर्यातक हैं, और भारतीय व्हिस्की बाजार में इसकी अनुमानित हिस्सेदारी 11.8% है।
कंपनी ने अपने प्रमुख ब्रांड ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की को 1988 में प्रीमियम व्हिस्की सेगमेंट में लॉन्च किया गया था। ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की वार्षिक बिक्री मात्रा के मामले में दुनिया भर में सबसे अधिक बिकने वाले व्हिस्की ब्रांडों में से एक रही है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने विभिन्न श्रेणियों और खंडों में उत्पादों का विस्तार किया है।
कंपनी के पोर्टफोलियो में व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोदका में आईएमएफएल के 16 प्रमुख ब्रांड शामिल हैं। कंपनी के कुछ ब्रांड जैसे कि ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की, स्टर्लिंग रिजर्व, ऑफिसर्स चॉइस ब्लू और आईकॉनिक व्हिस्की, ‘मिलियनेयर ब्रांड’ या ऐसे ब्रांड हैं, जिन्होंने एक साल में 9 लीटर के दस लाख से ज़्यादा केस बेचे हैं। इसके अलावा, कंपनी अपने उत्पादों को 14 अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में निर्यात किया जिनमें मध्य पूर्व, उत्तरी अमेरिका, अफ्रीका, एशिया और यूरोप के देश शामिल हैं।
IPO alert: मूल्यांकन पर क्या है विशेषज्ञों की राय
ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के रिसर्च एनालिस्ट शिवम गुप्ता के मुताबिक, कंपनी भारत में सबसे बड़ी स्वामित्व वाली IMFL (भारतीय निर्मित विदेशी शराब) फर्म है। वित्तीय वर्ष 2014 से वित्तीय वर्ष 2022 तक वार्षिक बिक्री मात्रा के आधार पर भारत में तीसरी सबसे बड़ी IMFL कंपनी है। कंपनी के पास कई प्रसिद्ध ब्रांड हैं, जैसे कि ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की, स्टर्लिंग रिजर्व, ऑफिसर्स चॉइस ब्लू।
कंपनी का P/E अनुपात FY24 की वार्षिक आय का 1,405 गुना है। इक्विटी शेयर जारी करने के बाद इसका बाजार पूंजीकरण 78,59.6 करोड़ होगा। कंपनी अपनी आय का अधिकांश हिस्सा कर्ज चुकाने में इस्तेमाल करने की योजना बना रही है, जिससे वित्त लागत कम होगी और लाभ मार्जिन में वृद्धि होगी।
गुप्ता ने कहा कि इश्यू प्राइज में फिलहाल ग्रोथ की ज्यादा गुंजाइश नहीं बची है, लेकिन हमारा मानना है कि कंपनी के पास दीर्घकालिक व्यावसायिक संभावनाएं हैं। इसलिए, हम IPO के लिए लांग टर्म के लिए खरीदने की सलाह देते हैं।
मनीलाभ डॉट कॉम में सीनियर कॉपी रॉइटर। बिजनेस पत्रकारिता में तीन साल का अनुभव। मनीलाभ से पहले राजस्थान पत्रिका में बतौर सब एडिटर काम किया। खाली समय में पढ़ना और घूमना पसंद है।