IPO news: स्पेशलिटी केमिकल कंपनी क्रोनॉक्स लैब साइंस का आईपीओ (Kronox Lab Science IPO) सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। कंपनी ने 10 रुपए फेसवैल्यू के शेयर का प्राइस बैंड 129-136 रुपए तय किया है। कंपनी की योजना इस आईपीओ से 130.2 करोड़ रुपए जुटाने की है। आईपीओ के लिए बोली 5 जून शाम 5 बजे तक लगाई जा सकेगी। एक लॉट में 110 शेयर हैं और एक लॉट का मूल्य (अपर प्राइस बैंड पर) 14,960 रुपए होगा।
क्रोनॉक्स लैब साइंस का आईपीओ का ब्यौरा | |
इश्यू का आकार | 130.2 करोड़ |
इश्यू खुलेगा | 3 जून |
इश्यू बंद होगा | 5 जून |
फेस वैल्यू | 10 रुपए |
प्राइस बैंड | 129-136 |
लॉट साइज | 110 शेयर |
एक लॉट का मूल्य | 14,960 रुपए |
शेयर अलॉटमेंट डेट* | 6 जून |
लिस्टिंग डेट* | 10 जून |
*संभावित |
क्रोनॉक्स लैब साइंस फार्मा, बायोकेमिकल, एग्रोकेमिकल और सोलर कंपनियों के लिए उच्च शुद्धता वाले स्पेशल फाइन केमिकल्स का निर्माण करता है। उनके उच्च शुद्धता वाले स्पेशल फाइन केमिकल्स का उपयोग मुख्य रूप से एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट के निर्माण में कच्चे माल और रिएक्टिंग एजेंट के रूप में किया जाता है। इसके अलावा, फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन में एक्सीपिएंट्स, वैज्ञानिक अनुसंधान और प्रयोगशाला परीक्षण के लिए रिएजेंट, न्यूट्रास्युटिकल्स फॉर्मूलेशन में इंग्रीडिएंट, बायोटेक अनुप्रयोगों में प्रॉसेस इंटरमीडिएट और फर्मेंटिंग एजेंट, एग्रोकेमिकल फॉर्मूलेशन में इंग्रीडिएंट, व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों में इंग्रीडिएंट, धातु रिफाइनरियों में रिफाइनिंग एजेंट; और पशु स्वास्थ्य उत्पादों में इंग्रीडिएंट के रूप में किया जाता है।
ये भी पढ़ें: अदाणी ग्रुप को झटका, एनएसई के इन दो इंडेक्स से बाहर होगी अदाणी एंटरप्राइजेस
कंपनी का दावा है कि प्रोडक्ट डेवलपमेंट, प्रोडक्ट ऑफरिंग में विविधता, उच्च गुणवत्ता मानकों और ग्राहक विनिर्देशों को पूरा करने और निरंतर प्रक्रिया सुधार पर उनके फोकस के कारण पिछले कुछ वर्षों में उनके ग्राहकों से बार-बार ऑर्डर मिले हैं।
फॉस्फेट, सल्फेट, एसीटेट, क्लोराइड, साइट्रेट, नाइट्रेट्स, नाइट्राइट्स, कार्बोनेट, EDTA डेरिवेटिव्स, हाइड्रॉक्साइड, सक्सिनेट, ग्लूकोनेट समेत उनके 185 से अधिक उत्पादों की श्रृंखला भारत और वैश्विक स्तर पर 20 से अधिक देशों में ग्राहकों को आपूर्ति की जाती है।
कस्टम मैन्युफैक्चरिंग के लिए प्रत्येक रसायन और उसके यौगिकों की विशेषताओं के बारे में गहन डोमेन ज्ञान, विशेषज्ञता और समझ की आवश्यकता होती है, जिसमें मौजूदा अशुद्धियों के स्तर को कम करना और शुद्धता के वांछित स्तर तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्रक्रियाएं शामिल हैं।
क्रोनॉक्स लैब साइंस का आईपीओ सब्सक्राइब करें या नहीं?
ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के रिसर्च एनालिस्ट मनन गोयल के मुताबिक, ऊपरी मूल्य बैंड पर कंपनी का मूल्यांकन 27.98x के पी/ई पर है जबकि ईवी/ईबीआईटीडीए 22.78x पर है। इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद कंपनी का मार्केट कैप 5,04.6 करोड़ रुपए होगा। हमारा मानना है कि आईपीओ की कीमत काफी अधिक है और हम आईपीओ को “AVOID” करने की सलाह देते हैं।
मनीलाभ डॉट कॉम में सीनियर कॉपी रॉइटर। बिजनेस पत्रकारिता में तीन साल का अनुभव। मनीलाभ से पहले राजस्थान पत्रिका में बतौर सब एडिटर काम किया। खाली समय में पढ़ना और घूमना पसंद है।