शेयर बाजारआईपीओIPO News: बजाज ग्रुप की ये कंपनी लाएगी IPO, मिली मंजूरी

IPO News: बजाज ग्रुप की ये कंपनी लाएगी IPO, मिली मंजूरी

IPO News: बजाज ग्रुप (Bajaj group) की कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (BHFL) अपना आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) लेकर आएगी। कंपनी के निदेशक मंडल ने गुरुवार को आईपीओ को मंजूरी दे दी। इसमें 10 प्रत्येक फेसवैल्यू के नए शेयरों का कुल 4,000 करोड़ तक का निर्गम और इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के आईपीओ को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नियम को पूरा करने के लिए लाया जा रहा है। दरअसल, अपर लेयर की एनबीएफसी के रूप में वर्गीकरण के लिए कंपनी का शेयर बाजार में सूचीबद्ध होना अनिवार्य है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि आईपीओ शेयर बाजार के हालात, जरूरी मंजूरियों की प्राप्ति, विनियामक मंजूरी और अन्य कारकों के अधीन है।

IPO News: पहले से बाजार में सूचीबद्ध हैं ग्रुप की दो फाइनेंस कंपनियां

बता दें, बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड शेयर बाजार में 30 साल से सूचीबद्ध बजाज फाइनेंस की सब्सिडरी है। फिलहाल, बजाज समूह की दो कंपनियां बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व बाजार में लिस्टेड हैं। आईपीओ (IPO News) आने के बाद बजाज हाउसिंग फाइनेंस समूह की ओर से बाजार में सूचीबद्ध फाइनेंस सेक्टर की तीसरी कंपनी हो जाएगी। 100 साल से भी अधिक पुराना बजाज ग्रुप देश के शीर्ष-5 उद्योग घरानों में शुमार है।


ये भी पढ़ें: चुनाव नतीजों के बाद अब इन दो बातों पर निर्भर stock market की चाल, आप भी जान लीजिए


मार्च 2024 के अंत तक बीएचएफएल का एयूएम (प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां) 32 प्रतिशत बढ़कर 91,370 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 31 मार्च 2023 तक यह 69,228 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में इसका शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 381 करोड़ रुपये हो गया।

Check out our other content

Most Popular Articles