मुंबई। कोटक महिंद्रा बैंक के नतीजों के बाद सोमवार को बैंक के शेयरों में अच्छी उछाल देखने को मिली है। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर एक बार फिर 1600 रुपए के पार आ गए। तो क्या भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से एक्शन के बाद शुरू हुआ कोटक महिंद्रा बैंक का बुरा दौर समाप्त हो गया है? ज्यादातर ब्रोकरेज फर्म और फंड हाउसेस की रिपोर्ट से तो कम से कम ऐसा ही लग रहा है। ज्यादातर विदेशी ब्रोकरेज फर्मों ने कोटक महिंद्रा बैंक की रेटिंग या तो अपग्रेड की है या फिर इसे होल्ड की सिफारिश दी है। आइए नजर डालते हैं सोमवार को आई नई सिफारिशों पर…
Indegene IPO review: इंडेजीन लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, अप्लाई करें
- जेपी मोर्गन ने कोटक महिंद्रा बैंक को “ओवरवेट” में अपग्रेड किया है। उनका लक्ष्य मूल्य 2070 रुपये रखा गया है। जेपीएम का मानना है कि रिजर्व बैंक के हालिया फैसलों और सीनियर मैनेजमेंट के जाने के बाद भी बैंक के वैल्यूएशन सपोर्टिव हैं। साथ ही, बैंक का चौथी तिमाही का प्रदर्शन मजबूत रहा है और आने वाले दो सालों में बैंक 16% की सीएजीआर से ग्रोथ कर सकता है।
- नोमुरा ने भी कोटक महिंद्रा बैंक को “खरीदें” में अपग्रेड किया है। उनका लक्ष्य मूल्य 2000 रुपये बताया है। नोमुरा का कहना है कि चौथी तिमाही का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है और परिसंपत्ति की गुणवत्ता नियंत्रण में है। हालांकि, रिजर्व बैंक की रोक और मैनेजमेंट में और बदलाव अहम फैक्टर होंगे, लेकिन मौजूदा वैल्यूएशन आकर्षक लगता है।
- जेफरीज ने कोटक महिंद्रा बैंक को “होल्ड” पर बनाए रखा है, लेकिन लक्ष्य मूल्य को घटाकर 1790 रुपये कर दिया है। जेफरीज का मानना है कि मुनाफा उम्मीद से बेहतर रहा है और जमा वृद्धि अच्छी है। हालांकि, प्रोविजन कम होने की वजह एकमुश्त घटनाएं रहीं।
- सिस्टमैटिक्स ने कोटक महिंद्रा बैंक को “खरीदें” रेटिंग दी है और लक्ष्य मूल्य 1815 रुपये रखा है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही का मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा है जिसकी वजह बेहतर मार्जिन, अन्य आय में बढ़ोतरी और कम प्रोविजनिंग रही।
कुल मिलाकर, विश्लेषक कोटक महिंद्रा बैंक के भविष्य को लेकर सकारात्मक हैं, लेकिन कुछ अनिश्चितताओं को भी ध्यान में रख रहे हैं।
मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।