मुंबई। देश के चौथे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। पहले ही दिन 88% शेयरों के लिए बोली लग गई। कंपनी ने 10 रुपए के फेसवैल्यू वाले शेयर के लिए 393 से 414 रुपए का प्राइस बैंक तय किया है। एक लॉट में 36 शेयर आएंगे। आईपीओ के लिए बोली शुक्रवार शाम तक लगाई जा सकेगी।
इस आईपीओ में पैसे लगाना चाहिए या नहीं, यह जानने से पहले इस बैंक के बारे में जान लेते हैं। 30 सितंबर 2023 तक बैंक के पास 771 बैंकिंग आउटलेट थे, जिनमें 278 बैंक इन इलाकों में हैं जहां कोई और बैंक नहीं है। इस बैंक ने 2008 से लगभग 1.2 करोड़ ग्राहकों को सेवा दी है। बैंक के पास फिलहाल 48.7 लाख सक्रिय ग्राहक हैं।
यह भी पढ़ें
यस सिक्युरिटीज ने दी इस टेलीकॉम कंपनी के शेयर बेचने की सलाह, 29% गिरावट का अनुमान
एनएसई के इस इंडेक्स ने बीते महीने और बीते एक साल में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न
इसकी स्थापना एक कंपनी के तौर पर 24 जुलाई 2006 को हुई थी। 4 मार्च, 2008 को इसे एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) के रूप में पंजीकृत किया गया था। 5 सितंबर, 2013 को इसे गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी-माइक्रोफाइनेंस संस्थान (एनबीएफसी-एमएफआई) का दर्जा दिया गया। इसने 28 मार्च, 2018 से लघु वित्त बैंक के रूप में काम करना शुरू किया और 16 जुलाई को एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक बन गया। इस बैंक ने डिजिटल सेवाओं में अच्छा काम किया है और इसकी ज्यादातर सेवाएं डिजिटली उपलब्ध हैं।
IPO सब्सक्राइब करें या नहीं?
ब्रोकरेज फर्म आनंदराठी के मुताबिक, यह आईपीओ उचित कीमत पर आया है। इसे सब्सक्राइब किया जा सकता है। फर्म ने अपनी अनुशंसा में कहा कि जना स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड एक डिजिटलीकृत बैंक है और इसकी अधिकांश सेवाएं ग्राहकों के लिए डिजिटल रूप में उपलब्ध हैं। मजबूत ब्रांड पहचान के साथ इस बैंक के पास पैन इंडिया उपस्थिति के साथ बैंकिंग सुविधा से वंचित और कम सेवा वाले ग्राहकों को सेवा देने का 16 वर्षों से अधिक का अनुभव है। इसलिए हम आईपीओ को सब्सक्राइब की सलाह देते हैं।
मनीलाभ डॉट कॉम में सीनियर कॉपी रॉइटर। बिजनेस पत्रकारिता में तीन साल का अनुभव। मनीलाभ से पहले राजस्थान पत्रिका में बतौर सब एडिटर काम किया। खाली समय में पढ़ना और घूमना पसंद है।