शेयर बाजारJNK India की धमाकेदार लिस्टिंग, एक झटके में निवेशकों की पूंजी हुई...

JNK India की धमाकेदार लिस्टिंग, एक झटके में निवेशकों की पूंजी हुई डेढ़ गुना

JNK India: पेट्रोलियम रिफायनरी, केमिकल और फर्टिलाइजर क्षेत्र के लिए हीटिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी जेएनके इंडिया के आईपीओ की मंगलवार को धमाकेदार लिस्टिंग हुई। कंपनी के शेयर एनएसई पर 621 रुपए, जबकि बीएसई पर 620 पर लिस्ट हुए। यह कंपनी के इश्यू प्राइस 415 रुपए से तकरीबन डेढ़ गुना है।  बाजार बंद होने पर कंपनी के शेयर 692 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।

कंपनी ने 2 रुपए फेसवैल्यू के शेयर का प्राइस बैंड 395-415 रुपए तय किया था। बाद में इश्यू प्राइस 415 रुपए तय किया गया। कंपनी ने इस आईपीओ से 649.5 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

जेएनके इंडिया प्रोसेस फायर्ड हीटर, रिफॉर्मर्स और क्रैकिंग फर्नेस जैसे “हीटिंग इक्विपमेंट” के निर्माण के कारोबार में है। इनका इस्तेमाल तेल-गैस रिफाइनरियों, पेट्रोकेमिकल और उर्वरक उद्योगों जैसे प्रोसेस उद्योगों में होता है।  कंपनी थर्मल डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, विनिर्माण आदि में निपुण है।

भारतीय हीटिंग उपकरण बाजार में सात कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है, जिनमें जेएनके इंडिया और थर्मैक्स लिमिटेड सबसे प्रमुख प्लेयर हैं। पिछले कुछ वर्षों में इसने फ्लेयर्स और भस्मक प्रणालियों में विविधता ला दी है और हरित हाइड्रोजन के साथ नवीकरणीय क्षेत्र में क्षमताएं विकसित कर रहे हैं।

कंपनी के बिजनेस मॉडल में प्रारंभिक परामर्श, विनिर्देश और डिजाइन चरण से लेकर अंतिम स्थापना तक अपने ग्राहकों के साथ सहयोग शामिल है। कंपनी का दावा है कि अपने ग्राहकों के साथ लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते, उनके ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने वाले उत्पाद और एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड  उन्हें प्रतिस्पर्धा में लाभ पहुंचाता है।

कंपनी ने भारत में 21 ग्राहकों और विदेशों में 8 ग्राहकों को सेवा प्रदान की है। इसके अलावा, भारत में 12 तेल रिफाइनरियों में से 7 उनके ग्राहक हैं, और उन्होंने देशभर में संचालित 24 तेल रिफाइनरियों में से 11 को हीटिंग उपकरण की आपूर्ति की है या आपूर्ति करने की प्रक्रिया में हैं।

कंपनी के घरेलू ग्राहकों में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी ने यूरोप में एक अग्रणी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (“ईपीसी”) कंपनी, ओमान में एक अग्रणी तेल और गैस अन्वेषण और उत्पादन कंपनी, और एक यूरोपीय ईपीसी कंपनी की मध्य पूर्व शाखा जैसे विदेशी ग्राहकों को भी सेवाएं प्रदान की हैं। इसके अलावा, उन्हें कुछ बड़े घरेलू ग्राहकों जैसे राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और नुमालीगढ़ रिफाइनरी से बार-बार ऑर्डर मिले हैं।

जेएनके इंडिया लिमिटेड के पास विविध ग्राहक आधार के साथ एक स्थापित ट्रैक रिकॉर्ड है, जो समय के साथ अपनी प्रदर्शित क्षमताओं के माध्यम से उद्योग की प्रतिकूल परिस्थितियों को पकड़ने और विभिन्न उद्योगों को पूरा करने के लिए उत्पाद पोर्टफोलियो में विविधता लाने के साथ-साथ एक मजबूत ऑर्डर बुक के साथ प्रदर्शित वित्तीय प्रदर्शन के साथ राजस्व दृश्यता को दर्शाता है।

Check out our other content

Most Popular Articles