Share recommendation: रिलायंस इंडस्ट्री के सोमवार को आए नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे। कंपनी का मुनाफे में करीब 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को लेकर आज आधा दर्जन से अधिक फंड हाउस और ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। इसमें से ज्यादातर ने कंपनी को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया है।
टॉप मल्टीनेशनल फंड हाउसेस ने अपने रिसर्च के आधार पर घरेलू शेयर बाजारों में शेयर खरीदने और बेचने की सलाह (Shares to buy today) जारी की है। इनमें, नुवामा, जेफरीज, बर्नस्टीन, यूबीएस, सीएलएसए और मोतीलाल ओसवाल जैसी कंपनियां शामिल हैं। रिलायंस के अलावा भी कुछ शेयरों को लेकर Share recommendation जारी की गई है। आइए इन पर नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा JNK India IPO, जानिए इसमें पैसा लगाएं या नहीं?
रिलायंस (Reliance)
रिलायंस के नतीजों के बाद कई फंड हाउसों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए “खरीदें” की सिफारिश दी है। नुवामा ने लक्ष्य मूल्य ₹3500, जेफरीज ने ₹3380 और यूबीएस ने ₹3420 प्रति शेयर रखा है। बर्नस्टीन ने इसे “आउटपरफॉर्म” की रेटिंग दी है और लक्ष्य मूल्य ₹3160 रखा है। हालांकि, कुछ फंड हाउसों की राय अलग है। एमओएसएल और सीएलएसए ने इसे “खरीदें” की सिफारिश के साथ क्रमशः ₹3245 और ₹3300 का लक्ष्य मूल्य दिया है, वहीं मैक्वारी ने इसे “न्यूट्रल” रखते हुए ₹2660 का लक्ष्य मूल्य रखा है।
रिलायंस को लेकर जेफरीज की रिपोर्ट
अन्य शेयरों पर निवेश फर्म की सलाह
एंटरो हेल्थ (Entero Health)
इनवेस्टेक ने एंटरो हेल्थ के लिए “खरीदें” की नई सिफारिश दी है और लक्ष्य मूल्य ₹1590 प्रति शेयर रखा है।
नाटको फार्मा (Natco Pharma)
इनवेस्टेक ने नाटको फार्मा के लिए “खरीदें” की सिफारिश बरकरार रखी है और लक्ष्य मूल्य ₹1200 प्रति शेयर तक बढ़ाया है।
क्या बीमा कंपनी ने आपका Insurance claim रिजेक्ट कर दिया है? कहां-कैसे करें शिकायत
होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer)
जेफरीज ने होनासा कंज्यूमर के लिए “खरीदें” की सिफारिश बरकरार रखी है और लक्ष्य मूल्य ₹590 प्रति शेयर रखा है।
इंडस टावर्स (Indus Towers)
CLSA ने इंडस टावर्स को “खरीदें” में अपग्रेड किया है और लक्ष्य मूल्य ₹450 प्रति शेयर रखा है।
गेल (GAIL)
मॉर्गन स्टेनली ने गेल पर “ओवरवेट” की सिफारिश बरकरार रखी है और लक्ष्य मूल्य ₹254 प्रति शेयर रखा है।
डिस्क्लेमर: यह Share recommendation वित्तीय फर्मों की राय हैं और आपको निवेश का कोई भी फैसला लेने से पहले अपना रिसर्च करना चाहिए या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए।
मनीलाभ डॉट कॉम में सीनियर कॉपी रॉइटर। बिजनेस पत्रकारिता में तीन साल का अनुभव। मनीलाभ से पहले राजस्थान पत्रिका में बतौर सब एडिटर काम किया। खाली समय में पढ़ना और घूमना पसंद है।