शेयर बाजारShare to buy: अदाणी की इस कंपनी समेत 7 शेयरों पर ब्रोकरेज...

Share to buy: अदाणी की इस कंपनी समेत 7 शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म और फंड हाउस की सलाह, यहां पढ़ें किसे बेचें और क्या खरीदें

मुंबई। टॉप देसी और विदेशी ब्रोकिंग कंपनियों और फंड हाउसेस ने अपने रिसर्च के आधार पर घरेलू शेयर बाजारों में शेयर खरीदने और बेचने की सलाह (Share to buy) जारी की हैं। इनमें सिटी, सीएलएसए और एचएसबीसी जैसी कंपनियां शामिल हैं। मनीलाभ डॉट कॉम आपके लिए लेकर आया है, आज की टॉप कॉल्स। आइए इस सूची पर नजर डालते हैं।

इंडियामार्ट (IndiaMart)

जेफरीज ने कंपनी पर खरीदारी की अपनी सिफारिश बरकरार रखी है, साथ ही इसके लक्ष्य मूल्य को बढ़ाकर 3400 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। यह एक सकारात्मक संकेत है।

यह भी पढ़ें: शेयर पर आने वाली ओवरवेट, आउटपरफॉर्म और अंडरवेट जैसी सिफारिशें आखिर हैं क्या? Explained

आदित्य बिड़ला कैपिटल (AB Capital)

जेफरीज़ ने कंपनी पर खरीदारी की सिफारिश बरकरार रखी है और लक्ष्य मूल्य को बढ़ाकर 225 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। बैंक ऑफ़ अमेरिका ने भी शेयर खरीदने की सलाह दी है और लक्ष्य 214 रुपए प्रति शेयर रखा है। 

गेल (GAIL)

मॉर्गन स्टैनले ने कंपनी को ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य मूल्य बढ़ाकर 213 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। सिटी ने भी कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है, लक्ष्य मूल्य 200 रुपए प्रति शेयर बताया है। मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह देते हुए लक्ष्य मूल्य 215 रुपए तय किया है।

अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports)

मोतीलाल ओसवाल ने कंपनी पर खरीदारी की सिफारिश दोहराई है और लक्ष्य मूल्य को बढ़ाकर  1600 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। एचएसबीसी ने भी कंपनी पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है। लक्ष्य मूल्य को बढ़ाकर 1560 रुपए शेयर कर दिया है।

जोमैटो (Zomato)

एचएसबीसी ने ज़ोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह दी है और लक्ष्य मूल्य को रु 200 रुपए प्रति शेयर बताया है।

एशियन पेंट्स (Asian paints)

मैक्वायरी ने कंपनी को आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है। लक्ष्य मूल्य 4000 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया है।

एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) 

सिटी ने एचडीएफसी एएमसी के शेयर बेचने की सलाह दी है। शेयर का लक्ष्य मूल्य 2350 रुपए प्रति शेयर बताया है।

डिस्क्लेमर: यह वित्तीय फर्मों की राय हैं और आपको निवेश का कोई भी फैसला लेने से पहले अपना रिसर्च करना चाहिए या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए।

Check out our other content

Most Popular Articles