Stock Pick today: देश की प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने शुक्रवार को अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में एक सरकारी बैंक को खरीदने की सिफारिश की है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि यह बैंक सिर्फ 2 से 3 दिन में 8% तक का मुनाफा दे सकता है।
यह भी पढ़ें: कहीं आपने भी तो नहीं देखा एनएसई सीईओ का वीडियो? एक्सचेंज ने जारी की ये चेतावनी
कंपनी ने जिस बैंक की अनुशंसा की है, वह है पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी। बैंक के शेयर बुधवार को 136 रुपए पर बंद हुए थे। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि दो दिन दिन में इसके दाम 145 रुपए पर पहुंच सकते हैं। कंपनी ने नुकसान से बचने के लिए 132 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी है।
इसके अलावा, मोतीलाल ओसवाल ने लॉन्ग टर्म यानी एक साल के लक्ष्य के साथ निवेश के लिए पांच अन्य स्टॉक के नाम भी बताएं हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
- पीएनबी हाउसिंग (PNB Housing): इस शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है, और लक्ष्य मूल्य (target price) ₹1000 रखा गया है, जो मौजूदा बाजार मूल्य 769 से 30% अधिक है।
- कोलते पाटिल (Kolte Patil): इस शेयर में भी खरीदारी की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि यह शेयर ₹700 तक जा सकता है, जो मौजूदा बाजार मूल्य ₹552 से 27% ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: 185 रुपए प्रीमियम पर हुई भारती हेक्साकॉम की लिस्टिंग, जानिए अब क्या करें?
- गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer): इस एफएमसीजी (FMCG) कंपनी के शेयरों में भी तेजी आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म ने इसे ₹1500 का लक्ष्य मूल्य दिया है, जो मौजूदा बाजार मूल्य ₹1230 से 22% अधिक है।
- आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard): इस बीमा कंपनी के शेयर भी ब्रोकरेज फर्मों की पसंदीदा लिस्ट में शामिल हैं। लक्ष्य मूल्य ₹2000 रखा गया है, जो मौजूदा बाजार मूल्य ₹1687 से 19% अधिक है।
- किर्लोस्कर ऑयल (Kirloskar Oil): इस कंपनी के शेयरों में भी 14% तक की तेजी आने की संभावना जताई गई है। ब्रोकरेज फर्म का लक्ष्य मूल्य ₹1020 रखा गया है, जो मौजूदा बाजार मूल्य ₹892 से अधिक है।
ध्यान दें (Disclaimer): यह सिर्फ शेयर ब्रोकरेज फर्मों की सलाह है, और कोई भी निवेश करने से पहले आपको खुद भी अपना शोध करना चाहिए।
मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।