Top StoryStock Picks: आईटीसी, रिलायंस, एसबीआई समेत 5 शेयरों पर ब्रोकरेज फर्मों की...

Stock Picks: आईटीसी, रिलायंस, एसबीआई समेत 5 शेयरों पर ब्रोकरेज फर्मों की राय और टार्गेट, देखें सूची

मुंबई। टॉप देसी और विदेशी ब्रोकिंग कंपनियों ने अपने रिसर्च के आधार पर घरेलू शेयर बाजारों में शेयर खरीदने और बेचने की सलाह (Stock Picks) जारी की है। इनमें जेफरीज, सीएलएसए और गोल्डमैन सैक्स, मोतीलाल ओसवाल जैसी ब्रोकरेज कंपनियां शामिल हैं। मनीलाभ डॉट कॉम आपके लिए लेकर आया है, आज की टॉप ब्रोकरेज पिक। आइए इस सूची पर नजर डालते हैं।

आईटीसी

गोल्डमैन सैक्स ने ITC को खरीदें का सुझाव दिया है और इसका लक्ष्य मूल्य 480 रुपए रखा है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि निकट भविष्य में कमजोर कमाई और ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको की हिस्सेदारी बिक्री की आशंका के बावजूद कंपनी के सिगरेट कारोबार का मूल्यांकन आकर्षक है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज

जेफरीज का कहना है कि डिज्नी इंडिया के साथ विलय से रिलायंस को फायदा होगा। इस लेनदेन से रिलायंस के शेयर की कीमत में 40 रुपये प्रति शेयर की वृद्धि होगी। इस संभावित विलय से भारत में क्रिकेट प्रसारण के सबसे अधिक लाभदायक अधिकार प्राप्त होंगे और विज्ञापन बाजार में 40% की हिस्सेदारी मिलेगी। इससे विज्ञापन इन्वेंट्री के बेहतर मॉनेटाइजेशन और कंटेंट लागत में कमी आएगी।

SBI

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने SBI पर खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य मूल्य को 760 रुपये से बढ़ाकर 850 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक ने ज्यादातर चिंताओं का सामना सफलता से किया है और इसकी कमाई पर न के बराबर प्रभाव पड़ा है।

JSW इन्फ्रा

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने JSW इन्फ्रा पर खरीदी की सलाह दी है और इसका लक्ष्य मूल्य 300 रुपये रखा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी वित्त वर्ष 2023-26 के दौरान 19% की मात्रा वृद्धि दर्ज करने की अच्छी स्थिति में है। कंपनी भारत में सबसे तेजी से बढ़ती बंदरगाह अवसंरचना कंपनी है और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

सेलो वर्ल्ड

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने सेलाे वर्ल्ड के शेयर खरीदने की सलाह दी है। कंपनी ने इसका लक्ष्य मूल्य 1100 रुपए तय किया है। यह कंपनी घरेलू फर्नीचर बनाती है और लगातार अच्छा कारोबार कर रही है।

 

 

Check out our other content

Most Popular Articles