Stock recommendation: देश की प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी आनंद राठी ने एसबीआई कार्ड (SBICARD) को लेकर बुलिश है। कंपनी ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। कंपनी का अनुमान है कि छह महीने में इस शेयर में 20% का मुनाफा हो सकता है। गुरुवार को एसबीआई कार्ड के शेयर 726.05 रुपए पर बंद हुए।
आनंद राठी के एनालिस्ट जिगर शांतिलाल पटेल ने अपनी रिसर्च में बताया (Anand Rathi stock recommendation) है कि 933 के स्तर का पीक बनाने के बाद SBICARD में एक महत्वपूर्ण गिरावट आई। इस दौरान इसमें लगभग 280 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जो कि इसके मूल्य में लगभग 30% की कमी दर्शाती है।
हालांकि, SBICARD को 675 के पास एक मजबूत समर्थन मिला। शेयर के चार्ट में 680-710 के स्तर के पास एक तेजी वाला अल्टरनेट पैटर्न उभरा है, जो सकारात्मक बाजार भावना की और पुष्टि करता है। इसके अतिरिक्त, दैनिक RSI इंडिकेटर के विश्लेषण से एक बुल डायवर्जेंस का पता चलता है, जो स्टॉक के लिए अनुकूल आउटलुक का संकेत देता है।
Stock recommendation: क्या है एसबीआई कार्ड का टार्गेट प्राइस?
पटेल के मुताबिक, चार्ट पैटर्न के साथ-साथ ऊपर दिए कारकों को ध्यान मे रखें तो यह शेयर 855 रुपए तक जा सकता है। यानी इसमें 20% का मुनाफा मिलने की उम्मीद है। निवेशकों को 855 के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए 700-725 की सीमा के भीतर खरीद की स्थिति शुरू करने पर विचार करना चाहिए। जोखिम को सीमित रखने के लिए दैनिक आधार पर 640 रुपए पर स्टॉप-लॉस ऑर्डर सेट किया जाना चाहिए।
देश के सबसे बड़े बैंक की सहायक कंपनी है एसबीआई कार्ड
बता दें, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड आरबीआई के साथ पंजीकृत एक गैर-जमा स्वीकार करने वाली एक महत्वपूर्ण गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है। कंपनी भारत में उपभोक्ताओं को क्रेडिट कार्ड जारी करने में लगी हुई है। यह भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक की सहायक कंपनी है। कंपनी 3 प्रकार के कार्ड प्रदान करती है: एक सुपर प्रीमियम कार्ड, 8 कोर कार्ड, और 15 को-ब्रांडेड कार्ड (पेट्रोलियम, रिटेल, ट्रैवल कंपनियों आदि के सहयोग से जारी)।

मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।