मुंबई। शेयर बाजार में सूचीबद्ध 10 कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड (Dividend) बांटने जा रही हैं। यदि आपके पास ये शेयर नहीं भी हैं तो भी इन्हें अभी भी खरीदकर डिविडेंड हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक दिन का समय है।
दरअसल, इन दसों कंपनियों ने डिविडेंड के लिए 20 अगस्त को एक्स-डेट तय कर रखा है। एक्स डेट वह तारीख होती है जिसके बाद शेयर खरीदने वाला व्यक्ति डिविडेंड का हकदार नहीं होता। ऐसे में आपके पास 19 अगस्त यानी सोमवार को मौका है कि इन शेयरों को खरीद कर डिविडेंड हासिल कर सकें।
सामान्यत: शेयर बाजार में निवेशकों को दो तरह से फायदा मिलता है। पहला शेयर के दाम में इजाफा होने से और दूसरा कंपनी की ओर से डिविडेंड यानी लाभांश बांटने से। बहुत से निवेशक ऐसे शेयरों की तलाश में रहते हैं, जो अच्छा डिविडेंड देती हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है बिना शेयर बेचे ही निवेशकों को पैसे मिल जाते हैं।
कौन-कौन सी कंपनियां दे रही हैं डिविडेंड?
इस सूची में सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड, वेल्थ फर्स्ट पोर्टफोलियो मैनेजर्स, डॉ. लाल पैथ लैब्स लिमिटेड, रेन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड, साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड, फीनिक्स मिल्स लिमिटेड, आईआरबी इंफ्रा डेवलपर्स और सांघवी मूवर्स लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं।
ऊपर दी गई तालिका में आप इन 10 कंपनियों के नाम, डिविडेंड की राशि देख सकते हैं। इनमें से कुछ कंपनियां अंतरिम डिविडेंड दे रही हैं, जबकि कुछ फाइनल डिविडेंड दे रही हैं।
कैसे मिलेगा डिविडेंड?
अगर आपके पास इनमें से किसी भी कंपनी का शेयर है या आपने एक्स डेट से पहले शेयर खरीद लिया है, तो आपको डिविडेंड अपने आप मिल जाएगा। डिविडेंड की राशि आपके पास मौजूद शेयरों की संख्या पर निर्भर करेगी।
कब मिलेगा डिविडेंड?
कंपनियां आमतौर पर डिविडेंड की घोषणा के कुछ समय बाद ही इसे अपने शेयरधारकों को दे देती हैं। आप अपनी डीमैट खाते में जाकर डिविडेंड की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
क्यों दिया जाता है डिविडेंड?
कंपनियां अपने मुनाफे का एक हिस्सा अपने शेयरधारकों के साथ बांटती हैं। इसे डिविडेंड कहा जाता है। इसका उद्देश्य निवेशकों को उनके निवेश पर लाभ पहुंचाना होता है।
Disclaimer: यह जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से दी गई है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना जरूरी है।
मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।