Top Storyएनएसई के इस इंडेक्स ने बीते महीने और बीते एक साल में...

एनएसई के इस इंडेक्स ने बीते महीने और बीते एक साल में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

पिछले 3 महीनों, 6 महीनों और 1 वर्ष के दौरान इसमें क्रमशः 26.8%, 41.9% और 88.7% की वृद्धि दर्ज की गई है

मुंबई। आमतौर पर स्मॉल कैप कैटेगरी को सबसे अधिक रिस्क के साथ सबसे अधिक रिटर्न देने वाली कैटेगरी माना जाता है। लेकिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई की एक अन्य कैटेगरी आधारित इंडेक्स ने रिटर्न के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है।

इस इंडेक्स ने बीते जनवरी महीने में 9.9% का रिटर्न दिया, जबकि इस दौरान निफ्टी-50 में 0.03% की गिरावट दर्ज हुई। निफ्टी-500 इस दौरान 1.92%, निफ्टी मिडकैप-150 4.73% और निफ्टी स्मॉलकैप-250 इस दौरान 7.28% का ही रिटर्न दे पाए।

निफ्टी माइक्रोकैप-250 इंडेक्स एक साल में 88.7% रिटर्न दे चुका

यह है, निफ्टी माइक्रोकैप-250 इंडेक्स। मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी की ग्लोबल मार्केट स्नैपशॉट रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी में निफ्टी माइक्रोकैप-250 इंडेक्स 9.9% की प्रभावशाली बढ़ोतरी के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सूचकांक बनकर उभरा। यह सूचकांक पिछले साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

पिछले 3 महीनों, 6 महीनों और 1 वर्ष के दौरान इसमें क्रमशः 26.8%, 41.9%, 88.7% की वृद्धि दर्ज की गई है। निफ्टी स्मॉलकैप-250 निफ्टी माइक्रोकैप-250 के बाद सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सूचकांक है। इस सूचकांक ने पिछले 3 महीनों, 6 महीनों और 1 वर्ष के दौरान 25.2%, 32.7%, 62.6% की वृद्धि हासिल की है।

10 मई 2021 को एनएसई ने की थी इसकी शुरुआत

स्मॉल कैप से भी एक पायदान नीचे वाली इस कैटेगरी के इंडेक्स की शुरुआत एनएसई ने 10 मई 2021 को की थी। इसमें एनएसई-500 से बाहर के शेयरों में से टॉप-250 कंपनियों के शेयर को शामिल किया जाता है। कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर उनका चयन होता है। 

बता दें, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री शेयरों को तीन कैटेगरी लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में ही बांटती है।  निफ्टी माइक्रोकैप-250 इंडेक्स में शामिल कई स्टॉक म्यूचुअल फंड कंपनियों के स्मॉल कैप कैटेगरी में भी आते हैं।

निफ्टी माइक्रोकैप-250 इंडेक्स की टॉप कंपनियों में जेपी पॉवर, हिमाद्रि स्पेशियलिटी केमिकल्स, रिलायंस पॉवर, कर्नाटक बैंक और टीटीगढ़ रेल सिस्टम शामिल हैं। 

Check out our other content

Most Popular Articles