शेयर बाजारTop calls: रिलायंस, अल्ट्राटेक, ग्रासिम समेत इन शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म और...

Top calls: रिलायंस, अल्ट्राटेक, ग्रासिम समेत इन शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म और फंड हाउस ने जारी की कॉल, यहां पढ़ें

मुंबई। टॉप देसी और विदेशी ब्रोकिंग कंपनियों और फंड हाउसेस ने अपने रिसर्च के आधार पर घरेलू शेयर बाजारों में शेयर खरीदने और बेचने की सलाह (Top Calls) जारी की है। इनमें सिटी, सीएलएसए और एचएसबीसी जैसी कंपनियां शामिल हैं। मनीलाभ डॉट कॉम आपके लिए लेकर आया है, आज की टॉप कॉल्स। आइए इस सूची पर नजर डालते हैं।

ग्रासिम

मॉर्गन स्टैनले ने ग्रासिम इंडस्ट्रीज को ओवरवेट की सिफारिश की है। ओवरवेट का मतलब बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होता है। मॉर्गन स्टैनले ने ग्रासिम का लक्ष्य मूल्य बढ़ाकर 2610 रुपए कर दिया है।

अल्ट्राटेक

सिटी ने देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक को खरीदने की सिफारिश की है। कंपनी ने इसका लक्ष्य मूल्य 11700 रुपए प्रति शेयर बताया है।

इलेक्ट्रोस्टील

बीएंडके ने इलेक्ट्रोस्टील कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। कंपनी ने इसका लक्ष्य मूल्य 233 रुपए प्रति शेयर तय किया है।

आरईसी 

सीएलएसए ने आरईसी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। कंपनी ने आरईसी का लक्ष्य मूल्य 560 रुपए प्रति निर्धारित किया है।

पीएफसी 

सीएलएसए ने पीएफसी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। कंपनी ने इस शेयर का लक्ष्य मूल्य 550 रुपये प्रति शेयर रखा है।

आवास फिनांसियर 

सिटी ने आवास फिनांसियर के शेयर खरीदने की सलाह दी है। सिटी ने इस एनबीएफसी का लक्ष्य मूल्य 1830 रुपए तय किया है।

पर्यटन उद्याेग 

बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटी ने कहा है कि बुनियादी ढांचे और सरकारी पहल में सुधार से घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इंडिगो, ईजमायट्रिप, आईआरसीटीसी, वीआईपी, इंडियन होटल्स को इसका फायदा मिलेगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज 

जेपी मॉर्गन ने रिलायंस को ओवरवेट की सिफारिश दी है। ओवरवेट का मतलब बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होता है। जेपी मॉर्गन ने कंपनी का लक्ष्य मूल्य 3100 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

महानगर गैस लिमिटेड

सिटी ने महानगर गैस लिमिटेड के शेयर बेचने की सलाह दी है। साथ ही उसने लक्ष्य मूल्य को घटाकर 1405 रुपए कर दिया है।

आईआईएफएल फाइनेंस

जेफरीज ने आईआईएफएल फाइनेंस को बेचने की सलाह दी है। कंपनी ने आईआईएफएल फाइनेंस का लक्ष्य मूल्य घटाकर 435 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज कंपनियों के रिपोर्ट पर आधारित है और इसका मकसद सिर्फ सूचना देना है। इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए। किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।

Check out our other content

Most Popular Articles