
मुंबई। यस बैंक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही और सालाना वित्तीय नजीतों (Yes Bank result) में शानदार प्रदर्शन किया है। बैंक ने इस दौरान शुद्ध लाभ में भारी वृद्धि के साथ-साथ अन्य प्रमुख वित्तीय संकेतकों में सुधार दिखाया है। वित्तीय वर्ष 2025 में बैंक का शुद्ध लाभ 2,406 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 92.3 प्रतिशत अधिक है। चौथी तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ 738 करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना आधार पर 63.3 प्रतिशत और तिमाही-दर-तिमाही 20.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
यस बैंक रिजल्ट का सारांश (₹ करोड़ में) | |||
मापदंड | Q4FY25 | Q3FY25 | Q4FY24 |
शुद्ध ब्याज आय (NII) | 2,276 | 2,224 | 2,153 |
गैर-ब्याज आय | 1,739 | 1,512 | 1,569 |
शुद्ध लाभ | 738 | 612 | 452 |
बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में स्थिरता देखने को मिली है। चौथी तिमाही में NIM 2.5 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो पिछली तिमाही की तुलना में बेहतर प्रदर्शन है। वहीं पूरे वित्तीय वर्ष में NIM 2.4 प्रतिशत पर स्थिर बना रहा। बैंक की जमा राशि में भी सतत वृद्धि देखने को मिली है, जिसमें कुल जमा वर्ष-दर-वर्ष 6.8 प्रतिशत और तिमाही-दर-तिमाही 2.6 प्रतिशत बढ़कर 2,84,525 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। CASA अनुपात में 340 आधार अंकों का सुधार हुआ है जो अब 34.3 प्रतिशत पर पहुंच चुका है।
यह भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड्स ने इस बड़ी ब्रोकरेज कंपनी के शेयरों से किया किनारा, कहीं आपके पोर्टफोलियो में तो नहीं है ये स्टॉक?
बैंक की संपत्ति गुणवत्ता में भी महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिला है। ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) घटकर 1.6 प्रतिशत पर आ गया है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे निचले स्तर पर है। नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NNPA) और भी बेहतर होकर मात्र 0.3 प्रतिशत पर पहुंच गया है। प्रोविजन कवरेज रेशियो (PCR) में भी सुधार होकर यह 79.7 प्रतिशत पर पहुंच गया है। चौथी तिमाही के दौरान बैंक ने 1,480 करोड़ रुपये की वसूली और उन्नयन का दावा किया है, जबकि पूरे वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा 5,923 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
Yes Bank result पर क्या बोले एमडी प्रशांत कुमार
यस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि इस तिमाही ने बैंक के लिए एक और महत्वपूर्ण मोड़ को चिह्नित किया है। बैंक ने न केवल 100 प्रतिशत प्राथमिकता वाले क्षेत्र ऋण (PSL) अनुपालन हासिल किया है, बल्कि GNPA और NNPA को क्रमशः 1.6 प्रतिशत और 0.3 प्रतिशत तक सुधारने में भी सफलता पाई है।
प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक का CASA अनुपात 34.3 प्रतिशत तक पहुंच गया है। बैंक अपनी रणनीति के क्रियान्वयन पर फोकस्ड है और अपनी स्थिति तथा लाभप्रदता को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।