मुंबई। पेटीएम के लिए बुरी खबर है। पेटीएम पेमेंट बैंक के कामकाज पर रोक के आदेश के बाद कीमतों में आई तेज गिरावट के बीच ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने कंपनी की रेटिंग घटाकर “अंडरपरफॉर्म” कर दी है। साथ ही शेयर के टारगेट प्राइस (Paytm Target) को भी घटाकर 275 रुपये कर दिया है। इसका असर मंगलवार को पेटीएम के शेयरों पर दिखा, जो लोअर सर्किट के साथ 380.50 रुपए पर आ गया।
मैक्वायरी ने इस फैसले के पीछे कई वजह बताई गई हैं, जिनमें सबसे प्रमुख है कंपनी के रेवेन्यू में कई क्षेत्रों में भारी गिरावट। हाल ही में लागू हुए नियमों और पाबंदियों के बाद पेटीएम को अपने 33 करोड़ ग्राहकों और 1.1 करोड़ मासिक ट्रांजैक्शन करने वाले यूजर्स को खोने का खतरा है। इससे कंपनी की कमाई और बिजनेस मॉडल को काफी नुकसान पहुंच सकता है।
Paytm के लिए ग्राहकों को दूसरे बैंक में ले जाना मुश्किल
रिपोर्ट में कहा गया है कि पेमेंट बैंक के ग्राहकों को दूसरे बैंकों में शिफ्ट करना या इससे जुड़े व्यापारियों को दूसरे बैंकों में ले जाना मुश्किल होगा। पार्टनर्स के साथ किए गए चैनल चेक से पता चलता है कि नए ग्राहकों के लिए KYC दोबारा करना होगा, जिससे RBI की 29 फरवरी की समय सीमा में सभी को शिफ्ट करना काफी मुश्किल होगा।
इसके अलावा, लोन देने वाले पार्टनर भी पेमेंटम के साथ अपने रिश्ते पर फिर से विचार कर रहे हैं। इससे लोन बिजनेस से होने वाली कमाई में गिरावट आ सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पेमेंटम के सबसे बड़े लोन पार्टनर में से एक AB कैपिटल ने पहले ही पेमेंटम को दिए जाने वाले BNPL लोन को 20 अरब रुपये से घटाकर 6 अरब रुपये कर दिया है और उम्मीद है कि इसमें और कमी आएगी।
विशेषज्ञों ने निवेशकों को पेटीएम के शेयरों से दूर रहने की सलाह दी है। जो निवेशक पहले से पेटीएम में निवेशित हैं, वो इससे बाहर निकल सकते हैं।
मनीलाभ डॉट कॉम में सीनियर कॉपी रॉइटर। बिजनेस पत्रकारिता में तीन साल का अनुभव। मनीलाभ से पहले राजस्थान पत्रिका में बतौर सब एडिटर काम किया। खाली समय में पढ़ना और घूमना पसंद है।