Home Top Story किस बैंक में है सबसे ज्यादा एफडी पर ब्याज दर? अप्रैल 2025 की लिस्ट

किस बैंक में है सबसे ज्यादा एफडी पर ब्याज दर? अप्रैल 2025 की लिस्ट

किस बैंक में है सबसे ज्यादा एफडी पर ब्याज दर? अप्रैल 2025 की लिस्ट

देश में बड़ी आबादी खासकर सीनियर सिटीजन आज भी बैंकों के फिक्स डिपॉजिट यानी एफडी पर काफी भरोसा करते हैं। एफडी पर ब्याज दर हमेशा ज्यादा होती है। बैंकों में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट खोला जा सकता है।

एफडी कराने के फायदे

एफडी में न सिर्फ किसी भी अन्य बैंकिंग खाते की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है, बल्कि तय रिटर्न की भी गारंटी होती है। किसी कारण से अगर बैंक पर संकट भी आ जाता है तो 5 लाख रुपए तक की रकम सुरक्षित होती है, क्योंकि इसका बीमा बैंक अपने खर्च पर कराता है।

हम आपके लिए बैंकबाजार डॉट कॉम के साथ मिलकर देश में मौजूद सभी प्रमुख बैंकों की एफडी पर लेटेस्ट ब्याज की जानकारी लेकर आए हैं।

SBI, HDFC, ICICI बैंक समेत सभी प्रमुख बैंकों के एफडी पर ब्याज दर

बैंक सामान्य जनता के लिए ब्याज दरें वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें
एक्सिस बैंक 3.00% – 7.25% 3.50% – 7.75%
बंधन बैंक 3.00% – 8.05% 3.75% – 8.55%
बैंक ऑफ बड़ौदा 4.25% – 7.15% 4.75% – 7.65%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 3.50% – 7.25% 4.00% – 7.75%
एचडीएफसी बैंक 3.00% – 7.40% 3.50% – 7.90%
आईसीआईसीआई बैंक 3.00% – 7.25% 3.50% – 7.85%
आईडीबीआई बैंक 3.00% – 7.00% 3.50% – 7.50%
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 3.00% – 7.90% 3.50% – 8.40%
इंडसइंड बैंक 3.50% – 7.99% 4.00% – 8.49%
कर्नाटक बैंक 3.50% – 7.50% 3.75% – 8.00%
कोटक महिंद्रा बैंक 2.75% – 7.40% 3.25% – 7.90%
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 2.75% – 6.75% 3.25% – 7.25%
पंजाब नेशनल बैंक 3.50% – 7.25% 4.00% – 7.75%
आरबीएल बैंक 3.50% – 8.00% 4.00% – 8.50%
साउथ इंडियन बैंक 2.90% – 7.40% 3.40% – 7.90%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 3.50% – 7.00% 4.00% – 7.50%
तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक 5.25% – 7.60% 5.25% – 8.10%
यूको बैंक 2.90% – 7.30% 3.15% – 7.55%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 3.50% – 7.30% 4.00% – 7.80%
यस बैंक 3.25% – 8.00% 3.75% – 8.50%

नोट: लास्ट अपडेट 13 अप्रैल 2025 को। प्रकाशित एफडी पर ब्याज दर बैंक के विवेक के अनुसार बदल सकती हैं।


ये भी पढ़ें: किस बैंक में मिल रहा है सबसे ज्यादा आरडी ब्याज दर? मार्च 2025 की पूरी लिस्ट


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here