Home बैंकिंग क्रेडिट कार्ड Best credit card for travel: ट्रैवल के लिए कौन-सा क्रेडिट कार्ड है सबसे अच्छा, पढ़ें टॉप-3 ट्रैवल कार्ड का पूरा ब्योरा

Best credit card for travel: ट्रैवल के लिए कौन-सा क्रेडिट कार्ड है सबसे अच्छा, पढ़ें टॉप-3 ट्रैवल कार्ड का पूरा ब्योरा

Best credit card for travel: ट्रैवल के लिए कौन-सा क्रेडिट कार्ड है सबसे अच्छा, पढ़ें टॉप-3 ट्रैवल कार्ड का पूरा ब्योरा

Best credit card for travel: अगर आपको घूमने का शौक है तो जाहिर है आपको ऐसी चीज की तलाश जरूर रहती होगी, जो आपके सफर को न सिर्फ आसान बनाए, बल्कि उसे किफायती बनाने में भी मदद करे। ट्रैवल को ध्यान में रखकर बने क्रेडिट कार्ड आपकी इस खोज को पूरा कर सकते हैं। 

हालांकि, मार्केट दर्जनाें क्रेडिट कार्ड हैं, उसमें से सही क्रेडिट कार्ड चुनना ट्रिकी हो सकता है। आपकी इसी जरूरत को समझते हुए हम यहां टॉप-3 ट्रैवल क्रेडिट कार्ड्स (HDFC Credit card, SBI credit card, Axis credit card)के बारे में आपको बताएंगे, जिससे आप अपने लिए बेहतर क्रेडिट कार्ड (Best credit card for travel) चुन सकें। आइए नजर डालते हैं इन तीन क्रेडिट कार्ड्स पर..

एसबीआई
कार्ड एलीट
एक्सिस एटलस
क्रेडिट कार्ड
एचडीएफसी इंटरमाइल्स
सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
ज्वाइनिंग फीस ज्वाइनिंग फीस ज्वाइनिंग फीस
4999 5000 2500
एनुअल फीस एनुअल फीस एनुअल फीस
4999/सालाना 10 लाख रुपये के खर्च पर छूट उपलब्ध नहीं
2500/सालाना 3 लाख रुपये के खर्च पर छूट
वेलकम बेनेफिट्स वेलकम बेनेफिट्स वेलकम बेनेफिट्स
ज्वॉइनिंग पर 5000 रुपए का यात्रा डॉट कॉम, हश पपीज, बाटा, पैंटालूंस या शॉपर्स स्टाॅप का ई-गिफ्ट वाउचर कार्ड एक्टिवेशन के 30 दिन के भीतर 3 सफ़ल ट्रांजैक्शन पर 5000 EDGE माइल्स
इंटरमाइल्स सिल्वर की नि:शुल्क मेंबरशिप, कार्ड सेटअप के 30 दिनों के भीतर 6000 रुपए खर्च करने पर 3000 इंटरमाइल्स
फ्यूल को छोड़कर अन्य सभी खर्चों पर प्रति 100 रुपए पर दो रिवॉर्ड पॉइंट्स ट्रैवल पर प्रति 100 रुपये पर खर्च पर 5 EDGE माइल्स
इंटरमाइल्स वेबसाईट के जरिये फ्लाइट बुकिंग करने पर हर 150 रुपए के खर्च पर 12 इंटरमाइल्स
4 रिवार्ड पॉइंट = 1 रुपये 1 EDGE माइल्स = 1 रुपये, सभी एयरलाइन और होटल में 1 EDGE माइल्स = 2 पार्टनर पॉइंट्स, 2 EDGE माइल्स = मैरियट बोनवॉय पॉइंट
इंटरमाइल्स वेबसाईट के जरिये होटल बुकिंग करने पर हर 150 रुपए के खर्च पर 12 इंटरमाइल्स
लाउंज एक्सेस लाउंज एक्सेस लाउंज एक्सेस
हर कैलेंडर तिमाही में 2 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज और साल में 6 इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज साल में अधिकतम 18 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज और सालाना 12 इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज
नि:शुल्क प्रायोरिटी पास मेंबरशिप के साथ 16 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज और सालाना 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज
अच्छाई अच्छाई अच्छाई
रोजाना के खर्चों पर बढ़ता हुआ रिवॉर्ड पॉइंट, 1.99% का कम फॉरेक्स मार्कअप फीस 1 EDGE माइल्स = 1 रुपये का अच्छा रिडेम्प्शन वैल्यू
भविष्य में किसी बुकिंग के लिए इंटरमाइल्स को इस्तेमाल करने की सुविधा
खामी खामी खामी
क्रेडिट बिल पेमेंट पर 0.25 रुपये का कम रिवॉर्ड रिडेम्पशन खर्च के माइलस्टोन पर आधारित एक जटिल बेनेफिट व्यवस्था
केवल इंटरमाइल्स वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग करने पर इंटरमाइल्स का रीडिम होना
एनुअल चार्ज की माफी के लिए 10 लाख रुपए जैसी बड़ी राशि खर्च करने की शर्त
3.5% का उच्च फॉरेक्स मार्कअप फीस

Best credit card for travel: कौन सा क्रेडिट कार्ड आपके लिए सबसे बेहतर

यदि आप Best credit card for travel ढूंढ रहे हैं तो जाहिर है आपकी मंशा घूमने की है और आप ऐसा कार्ड चाहते हैं जो घूमने में आपकी सबसे अधिक मदद करे। इस मामले में इन तीनोंं कार्ड में “एक्सिस एटलस क्रेडिट कार्ड” आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। EDGE माइल्स की वैल्यू काफी अच्छी है। साथ ही यह सबसे ज्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस भी दे रहा है।

https://moneylabh.com/banking/credit-card-tips-credit-score/from-credit-card-faq-credit-limit/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here