न्यूजHoli Special Trains: रेलवे चलाएगा 571 होली स्पेशल ट्रेन, एक हजार से...

Holi Special Trains: रेलवे चलाएगा 571 होली स्पेशल ट्रेन, एक हजार से अधिक ट्रेनें ऑन डिमांड मौजूद, देखें आपको फायदा मिलेगा या नहीं?

Holi Special Trains: नई दिल्ली। होली पर यात्रियों को बिना परेशानी उनके घर पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने 571 होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Trains) चलाने का ऐलान किया है। यह संख्या पिछले साल होली की तुलना में करीब तीन चौथाई अधिक है। इसके अलावा, क्राउड मैनेजमेंट के लिए भी रेलवे ने अपनी कमर कस ली है। 

रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways) की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, होली के दौरान आम तौर पर जनता की आवाजाही होली से 4 दिन पहले शुरू होती है और होली के 4-5 दिन बाद तक चलती है। भारतीय रेलवे हर साल की तरह इस साल भी अपेक्षित भीड़ को संभालने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से होली विशेष ट्रेनों (Holi Special Trains) की योजना बना रहा है।

Holi Special Trains:1098 ऑन डिमांड ट्रेनें भी रहेंगी मौजूद

पिछले वर्ष की 321 ट्रेनों की तुलना में इस साल होली के दौरान 571 होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, जो कि पिछले साल से 78% अधिक है। होली की व्यस्त अवधि के दौरान पिछले वर्ष की 720 विशेष ट्रेनों की तुलना में इस वर्ष 1098 विशेष ट्रेनें (ट्रेन ऑन डिमांड) उपलब्ध हैं।

ट्रैवल के लिए कौन-सा क्रेडिट कार्ड है सबसे अच्छा, पढ़ें टॉप-3 ट्रैवल कार्ड का पूरा ब्योरा

मंत्रालय के मुताबिक, होली की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे के लगभग 30 लाख यात्रियों की अतिरिक्त क्षमता उपलब्ध कराई गई है। होली त्योहार के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों की जरूरत को पूरा करने के लिए मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, दिल्ली, पटना आदि जैसे प्रमुख शहरों से अतिरिक्त 11 अनारक्षित रेक की योजना बनाई जा रही है।

उपरोक्त व्यवस्थाओं के अलावा, देश के विभिन्न हिस्सों खासकर यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली, एमपी आदि में भीड़ को कम करने के लिए प्रतिदिन औसतन 1400 नियमित ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

Holi Special Trains: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे की तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि इस त्योहार के सीजन में रेल यात्रियों के लिए ट्रेनों में लगभग 30 लाख  अतिरिक्त सीटें उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके लिए 571 होली ट्रेनों सहित 1098 अतिरिक्त विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए उचित व्यवस्था की गई है। 24×7 इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

अन्य खबरें

Buy or Sell: रिलायंस, एचडीएफसी बैंक और अदाणी एंटरप्राइजेज समेत 16 शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म ने जारी की सलाह, जानें क्या खरीदें-बेचें

Check out our other content

Most Popular Articles