न्यूजgodrej family split: बिना किसी विवाद के हुआ सवा सौ साल पुराने...

godrej family split: बिना किसी विवाद के हुआ सवा सौ साल पुराने गोदरेज समूह का बंटवारा, जानें किसे क्या मिला?

godrej family split: कई साल तक चली बातचीत के बाद गोदरेज परिवार ने आखिरकार अपने कारोबार के बंटवारे के लिए एक पारिवारिक समझौते का ऐलान कर दिया। बिना किसी विवाद और दोनों पक्षों की रजामंदी के साथ यह बंटवारा किया गया है। इसके तहत आदि गोदरेज और नादिर गोदरेज समूह में सूचीबद्ध सभी कंपनियों को नियंत्रित करेंगे, जबकि जमशेद गोदरेज और उनकी बहन स्मिता गोदरेज गोदरेज एंटरप्राइजेज को नियंत्रित करेंगे, जिसमें गोदरेज एंड बॉयस और उसके सहयोगी अनलिस्टेड कंपनियां शामिल हैं।

ये भी पढ़े: godrej family का वो भाई जिसकी हिस्सेदारी बंटवारे के बाद भी दोनों समूहों में बनी रहेगी

समूह ने मंगलवार देर रात जारी बयान में कहा, “गोदरेज परिवार के सदस्यों के अलग-अलग दृष्टिकोण को स्वीकार करते हुए पारिवारिक सद्भाव बनाए रखने और कंपनियों के स्वामित्व को बेहतर ढंग से संरेखित करने के लिए सम्मानजनक और सावधानीपूर्वक तरीके से पुनर्गठन किया गया है। इससे रणनीतिक दिशा, फोकस, निर्णय लेने में तेजी को बनाए रखने में मदद मिलेगी और शेयरधारकों और अन्य सभी हितधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य बनाने की प्रक्रिया में तेजी आएगी।

गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप (जीआईजी) के तहत सूचीबद्ध संस्थाएं गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, गोदरेज एग्रोवेट और एस्टेक लाइफसाइंसेज हैं। आदि गोदरेज के छोटे भाई नादिर गोदरेज फिलहाल इसके चेयरमैन बने रहेंगे और आदि गोदरेज के बेटे पिरोजशा गोदरेज इसके कार्यकारी वाइस चेयरमैन होंगे। अगस्त 2026 में पिरोजशा अपने चाचा नादिर गोदरेज के स्थान पर समूह के चेयरमैन का पद लेंगे। 

ये भी पढ़ें: एक कंपनी नहीं, पूरे उद्योग घराने को लेकर बुलिश प्रभुदास लीलाधर, लॉन्ग टर्म एसआईपी करने की दी सलाह

गोदरेज एंटरप्राइजेज के चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक जमशेद गोदरेज और कार्यकारी निदेशक नायरिका होल्कर (स्मिता गोदरेज की बेटी) गोदरेज एंड बॉयस को नियंत्रित करेंगे। यह कंपनी एयरोस्पेस, विमानन, रक्षा, इंजन और मोटर्स, ऊर्जा, सुरक्षा, भवन निर्माण सामग्री, निर्माण, ग्रीन बिल्डिंग कंसल्टिंग, ईपीसी सर्विसेज, इंट्रालॉजिस्टिक्स, हेल्थकेयर उपकरण, फर्नीचर, इंटीरियर डिजाइन, आर्किटेक्चरल फिटिंग, आईटी, सॉफ्टवेयर और साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस के कारोबार में है। 

godrej family split के बाद गोदरेज ब्रांड पर किसका हक?

समझौते के मुताबिक, दोनों समूह गोदरेज ब्रांड का उपयोग जारी रखेंगे और अपनी साझा विरासत को बढ़ाने और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

एक्सचेंज फाइलिंग में गोदरेज इंडस्ट्रीज ने कहा है कि पारिवारिक शाखाओं की तीसरी और चौथी पीढ़ी के अलग-अलग हित हैं, और विभिन्न संस्थाओं की रणनीतिक दिशा, विकास और शासन के बारे में अलग-अलग धारणाएं हैं। गोदरेज समूह आपसी सम्मान, सद्भावना, सौहार्द और सद्भाव को बनाए रखने और प्रत्येक परिवार शाखा द्वारा वांछित विविध अपेक्षाओं और विभिन्न रणनीतिक दिशाओं को प्रबंधित करने के लिए, परिवार शाखाएं व्यवस्था के निपटारे पर सहमत हुई है।

समझौते के परिणामस्वरूप, आदि गोदरेज और नादिर गोदरेज गोदरेज एंटरप्राइजेज में अपने सारे शेयर जमशेद गोदरेज और नायरिका होल्कर को ट्रांसफर कर देंगे, जबकि जमशेद गोदरेज और नायरिका होल्कर गोदरेज इंडस्ट्रीज में अपने शेयर आदि गोदरेज और नादिर गोदरेज को हस्तांतरित कर देंगे। 

समझौते में यह भी शर्त है कि कोई भी समूह किसी भी कंपनी में रखे गए अपने शेयरों को दूसरे समूह की पूर्व अनुमति के बिना किसी प्रतिस्पर्धियों को हस्तांतरित नहीं करेंगे। यह बंटवारा पूरा करने के लिए समूह नियामकीय मंजूरी का इंतजार करेगा। 

Check out our other content

Most Popular Articles