Home Top Story आ रहा है सारे IPO का बाप, हुंडई इंडिया जुटाएगी इससे 2.5-3 अरब डॉलर

आ रहा है सारे IPO का बाप, हुंडई इंडिया जुटाएगी इससे 2.5-3 अरब डॉलर

आ रहा है सारे IPO का बाप, हुंडई इंडिया जुटाएगी इससे 2.5-3 अरब डॉलर
हुंडई मोटर आईपीओ में कुल 81.2 करोड़ शेयरों में से 14.2 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी।

देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) आने जा रहा है। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर अपनी भारतीय इकाई हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड (HMIL) का आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके जरिए 2.5-3 अरब डॉलर (21 हजार से 25 हजार करोड़ रुपए) जुटाना चाहती है। हुंडई मोटर्स ने बाजार नियामक सेबी के पास इसका ड्राफ्ट पेपर जमा भी कर दिया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी है। 

इससे पहले, देश का सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) भारतीय जीवन बीमा निगम का था, जिसने साल 2022 में प्राइमरी मार्केट से 21008 करोड़ रुपए जुटाए थे। डॉलर में यह रकम 2.45 अरब बैठती है। 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड आईपीओ में कोई नए शेयर जारी नहीं करेगी। कंपनी ऑफर फॉर सेल के जरिए अपनी 17.5 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है।


ये भी पढ़ें: मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड का एनएफओ खुला, क्या करें निवेशक?


भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास दाखिल किए गए दस्तावेज के अनुसार, हुंडई मोटर आईपीओ में कुल 81.2 करोड़ शेयरों में से 14.2 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी।

20 साल बाद आ रहा किसी कार निर्माता कंपनी का IPO

भारतीय बाजार में यह किसी ऑटोमोबाइल कंपनी का 20 साल बाद आ रहा कोई आईपीओ है। इससे पहले, किसी कार निर्माता का आखिरी आईपीओ 2003 में मारुति सुजुकी का आया था। 

बता दें, हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड देश में मारुति सुजुकी इंडिया के बाद दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। लेकिन हाल के कुछ समय में उसे घरेलू कार निर्माता टाटा मोटर्स से कड़ी स्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। बीते कुछ महीनों में कुछ महीने ऐसे भी रहे हैं जब टाटा मोटर्स ने बिक्री के मामले में हुंडई को पीछे छोड़ दिया। 

हुंडई के लिए भारतीय बाजार की बात करें तो यह अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बाद हुंडई का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। हंडई ने मई में कुल 63,551 कारों की बिक्री की, जो कि साल-दर-साल (YoY) आधार पर 7% की वृद्धि दर्शाता है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हुंडई ने इस आईपीओ (IPO) को सफल बनाने के लिए कोटक महिंद्रा, सिटीबैंक, मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन और एचएसबीसी जैसे निवेश बैंकों को शामिल किया है।

 

आनंद राठी ग्रुप एसबीआई कार्ड को लेकर बुलिश, छह महीने में इतना मुनाफा मिलने की उम्मीद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here