म्यूचुअल फंडNFO review: मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड का एनएफओ खुला,...

NFO review: मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड का एनएफओ खुला, क्या करें निवेशक?

NFO review: मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी अपने पहले डिफेंस फंड ‘मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड’ का न्यू फंड ऑफर (NFO) लेकर आया है। यह एक पैसिव फंड है। इसका एनएफओ 13 जून को खुला है और यह 24 जून तक निवेश के लिए खुला रहेगा। 

‘मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड’ एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है। जिसे निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स से बेंचमार्क किया गया है। इस योजना का निवेश उद्देश्य अपने बेंचमार्क इंडेक्स के प्रदर्शन को दोहराना या उसका अनुपालन ट्रैक करना है। 

मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड की फैक्टशीट
कंपनी का नाममोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी
फंड का नाममोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड
फंड की प्रकारओपन एंडेड
फंड की कैटेगरीइंडेक्स फंड
एनएफओ की अवधि13 जून से 24 जून
स्कीम की फेस वैल्यू10 रुपए
न्यूनतम निवेश500 रुपए, फिर एक रुपए में गुणक में
अधिकतम निवेशकोई सीमा नहीं
फंड का बेंचमार्कनिफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स
फंड मैनेजरस्वपनिल मायेकर
जोखिमउच्चतम
एग्जिट लोड15 दिन से पहले निकासी पर 1%, 15 दिन बाद शून्य

मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक, सामान्य परिस्थितियों में निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स और ‘मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड’ के प्रदर्शन में 2% से ज्यादा का अंतर (ट्रैकिंग एरर) नहीं होगा।


ये भी पढ़ें: आनंद राठी ग्रुप एसबीआई कार्ड को लेकर बुलिश, छह महीने में इतना मुनाफा मिलने की उम्मीद



निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में ऐसी कंपनियों को शामिल किया जाता है, जो सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) की सदस्य हों और उनकी कुल आय में डिफेंस सेगमेंट से कम से कम 10% हिस्सेदारी हो। इस इंडेक्स का हर साल मार्च और सितंबर में पुनर्गठन किया जाता है। 

देखें निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स के मौजूदा शेयर और उनका वेटेज

कंपनी का नामवेटेज
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड20.79%
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड20.21%
सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड18.66%
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड7.38%
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड5.69%
डेटा पैटर्न (इंडिया) लिमिटेड5.36%
मझगांव डाक शिपबिल्डर्स लिमिटेड5.18%
एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड4.63%
एमटीएआर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड3.00%
ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड2.88%
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड2.09%
मिस्र धातु निगम लिमिटेड1.76%
डीसीएक्स सिस्टम्स लिमिटेड1.11%
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड0.81%
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड0.43%

देखें निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स का बीते 3 साल का प्रदर्शन 

इंडेक्स का परफॉर्मेंस
1 साल119.10%
3 साल71.50%
5 साल44.70%

मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड में न्यूनतम निवेश राशि?

स्कीम में एकमुश्त निवेश के लिए न्यूनतम आवेदन की राशि 500 रुपए है। इसके बाद 1 रुपये के गुणक में निवेश किया जा सकेगा। जो निवेशक SIP के माध्यम से निवेश करने की योजना बना रहे हैं, वे मासिक एसआईपी में न्यूनतम 100 रुपए, जबकि मासिक एसआईपी 500 रुपए से शुरू कर सकेंगे। 

स्कीम के फंड मैनेजर स्वपनिल मायेकर हैं, जो कि मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी में एक दर्जन से अधिक फंड को मैनेज करते हैं। यह स्कीम जमा पूंजी का 95% से 100% निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स के स्टॉक में निवेश करेगी, जबकि अधिकतम 5% लिक्विड स्कीम और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाएगी। 

फंड में जोखिम का स्तर कितना?

‘मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड’ और इसका बेंचमार्क दोनों ही उच्च जोखिम दर्शाते हैं। यानी इसमें आपके मूलधन में भी कमी आने की आशंका बनी रहेगी। 

NFO review: मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड में निवेश करें या नहीं?

देश में डिफेंस इंडस्ट्री सबसे तेजी से बढ़ने वाली इंडस्ट्री में से एक है। भारत सरकार का भी इस पर काफी फोकस है। अभी बाजार में डिफेंस फोकस एकमात्र फंड एचडीएफसी डिफेंस फंड है। वह भी काफी नया है। ऐसे में मुनाफे की संभावनाओं को देखते हुए आप मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड के एनएफओ (NFO review) में निवेश कर सकते हैं। 

डिस्क्लेमर: इस एनएफओ में निवेश करना है या नहीं, इसका निर्णय करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें। किसी प्रकार के वित्तीय नुकसान के लिए मनीलाभ डॉट कॉम उत्तरदायी नहीं होगा।

Check out our other content

Most Popular Articles