Home Lead Story AB PMJAY: 70 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को मिलेगा 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज

AB PMJAY: 70 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को मिलेगा 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज

0
AB PMJAY: 70 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को मिलेगा 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 70 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज देने का ऐलान किया है। यह इलाज उन्हें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PMJAY) के तहत मिलेगा। जो परिवार पहले से इस योजना के दायरे में हैं, उनके 70 साल से अधिक के सदस्यों को 5 लाख रुपए का अतिरिक्त टॉप-अप मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट ने यह फैसला किया। 

प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आय की परवाह किए बिना स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दी है। 

यह भी पढ़ें: निफाइड पेंशन स्कीम और एनपीएस में क्या अंतर, कौन ज्यादा फायदेमंद?

कैसे मिलेगा योजना का लाभ?

पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई के तहत एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जाएगा। योजना के तहत पहले से कवर परिवारों से संबंधित 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए प्रति वर्ष 5 लाख तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा। यह कवर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं किया जा सकेगा। 

जो लोग पहले से किसी सरकारी स्कीम में हैं, क्या उन्हें भी लाभ मिलेगा?

70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक जो पहले से ही केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस), आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, वे या तो अपनी मौजूदा योजना चुन सकते हैं या एबी पीएमजेएवाई का विकल्प चुन सकते हैं। 

जिनका पहले से स्वास्थ्य बीमा है, क्या वे इसका लाभ ले सकेंगे?

70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक जो निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत हैं, वे एबी पीएम-जेएवाई के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे। 12.34 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ व्यक्तियों को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती होने के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here