NFO review: जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड अपने इक्विटी स्मॉल कैप फंड (JM Small Cap Fund) का न्यू फंड ऑफर (NFO) लेकर आया है। यह कंपनी की पहली स्मॉल कैप स्कीम है। इसका एनएफओ 27 मई को खुला है और यह 10 जून तक निवेश के लिए खुला रहेगा। 10 जून को बंद होने के 5 दिन बाद यह दोबारा खरीद और बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
जेएम स्मॉल कैप फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है। यह जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड की ओर से पेश पहला स्मॉल कैप फंड है। इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य सेबी द्वारा परिभाषित स्मॉल कैप कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्युरिटीज में निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना है।
जेएम स्मॉल कैप फंड की फैक्टशीट | |
कंपनी का नाम | जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड |
फंड का नाम | जेएम स्मॉल कैप फंड |
फंड की प्रकार | ओपन एंडेड |
फंड की कैटेगरी | इक्विटी स्कीम-स्मॉल कैप |
एनएफओ की अवधि | 27 मई से 10 जून |
स्कीम की फेस वैल्यू | 10 रुपए |
न्यूनतम निवेश | 5000 रुपए, फिर एक रुपए में गुणक में |
अधिकतम निवेश | कोई सीमा नहीं |
फंड का बेंचमार्क | निफ्टी स्मॉलकैप 250 टीआरआई |
फंड मैनेजर | असित भंडारकर |
जोखिम | उच्चतम |
एग्जिट लोड | एक साल से पहले 1%, 180 दिन बाद शून्य |
क्या होते हैं स्मॉल कैप शेयर?
शेयर बाजार में लिस्टेड सभी कंपनियां जिनका बाज़ार पूंजीकरण शीर्ष-250 कंपनियों के बाज़ार पूंजीकरण से कम होता है, उन्हें सेबी के मौजूदा वर्गीकरण मानदंडों के अनुसार स्मॉल कैप कंपनियों के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। ये मानदंड समय-समय पर बदलते रहते हैं।
ये भी पढ़ें: अदाणी को बाहर करने वाले निफ्टी शरिया इंडेक्स आखिर हैं क्या?
स्कीम की योजना सूचना दस्तावेज़ (एसआईडी) के मुताबिक, इस योजना का उद्देश्य उन कंपनियों में निवेश करना है, जिनमें लंबी अवधि में मिडकैप और लार्ज कैप कंपनी बनने की क्षमता है। ये फंड ऐसी कंपनियों में निवेश करेगा जो विकास के शुरुआती चरण में हैं। यदि वे यहां से सफल होते हैं तो अच्छा रिटर्न दे पाएंगे।
जेएम स्मॉल कैप फंड में क्या है न्यूनतम निवेश?
स्कीम में न्यूनतम आवेदन की राशि 5,000 रुपए है। इसके बाद 1000 रुपये के गुणक में निवेश किया जा सकेगा। जो निवेशक SIP के माध्यम से निवेश करने की योजना बना रहे हैं, वे न्यूनतम 100 रुपए और 1 रुपये के गुणक में निवेश कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: इस महीने 15 हजार रुपए महंगी हुई चांदी, क्या जाएगी एक लाख के पार? एक्सपर्ट से जानिए
योजना को निफ्टी स्मॉलकैप 250 टीआरआई के मुकाबले बेंचमार्क किया जाएगा। स्कीम के फंड मैनेजर असित भंडारकर हैं। यह स्कीम और इसका बेंचमार्क दोनों ही उच्च जोखिम दर्शाते हैं। यानी इसमें आपके मूलधन में भी कमी आने की आशंका बनी रहती है।
NFO review: जेएम फाइनेंशियल के स्मॉल कैप में निवेश करें या नहीं?
स्मॉल कैप फंड इक्विटी कैटेगरी में काफी पापुलर फंड है। इसमें 20 से अधिक फंड पहले से बाजार में मौजूद हैं। एसबीआई स्मॉल कैप इस कैटेगरी का सबसे पापुलर फंड है। इसके अलावा भी कई स्मॉल कैप फंड इसमें मौजूद हैं। वर्तमान उतार-चढ़ाव के दौर में वैसे भी निवेशकों को स्मॉल कैप से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।
यदि आपको स्मॉल कैप में निवेश करना ही है, तो भी किसी अनजान फंड के एनएफओ (NFO review) में निवेश करने से बेहतर होगा कि जिन फंड्स का ट्रैक रिकॉर्ड पहले से पता है, उनमें निवेश किया जाए।
(डिस्क्लेमर: इस एनएफओ में निवेश करना है या नहीं, इसका निर्णय करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें। किसी प्रकार के वित्तीय नुकसान के लिए मनीलाभ डॉट कॉम उत्तरदायी नहीं होगा।)
मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।