शेयर बाजारElection impact: चुनाव नतीजों के बाद क्या होगी बाजार की चाल? कौन-कौन...

Election impact: चुनाव नतीजों के बाद क्या होगी बाजार की चाल? कौन-कौन से सेक्टर पकड़ेंगे रफ्तार, यहां जानिए

Election impact: 18वीं लोकसभा के लिए हो रहा आम चुनाव आखिरी मुकाम पर है। इस सप्ताह शनिवार को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होगा और चार जून को नई सरकार का पता चल जाएगा। बाजार और निवेशक भी टकटकी लगाए चुनाव परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। ज्यादातर निवेशकों के मन में दुविधा है कि चुनाव नतीजों के बाद कैसी होगी बाजार की चाल? 

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा शाखा, एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स लिमिटेड (ईआईएमएल) के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफीसर मनीष सोंथालिया ने कहा कि ये सही है कि निकट भविष्य में बाजार का ध्यान चुनाव नतीजों पर रहेगा। बाजार का अनुमान है कि भाजपा (BJP) की अगुवाई में एनडीए (NDA) गठबंधन को करीब 330 सीटें मिलेंगी और एनडीए शासन की वापसी होगी। इससे नीतिगत निरंतरता के साथ-साथ भूमि, श्रम और न्यायपालिका पर बड़े सुधार होंगे, जो भारतीय बाजारों में सकारात्मक भावना का समर्थन करेंगे।

ये भी पढ़ें: 31 तक खुला है SBI ऑटोमोटिव अपार्चुनिटी फंड का एनएफओ, निवेश करें या नहीं?

चुनाव परिणाम को लेकर ब्रोकरेज कंपनियों का अनुमान
ब्रोकरेज फर्मकौन जीतेगा चुनावकितनी सीटों का अनुमान
फिलिपकैपिटलभाजपा290-300
आईआईएफएलभाजपा320
जेएम फाइनेंशियल्सभाजपा290

सोंथालिया ने कहा कि अगर एनडीए की सीटें इस अनुमान से अधिक आ जाती हैं तो एक अच्छा बुल रन देखने को मिल सकता है। वहीं, यदि एनडीए की सीटें 280 के अंदर रहती हैं तो 10% तक गिरावट (Election impact) आने की अशंका है। स्मॉल और मिड कैप में यह गिरावट और अधिक हो सकती है। 

एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स लिमिटेड ने निवेशकों को लार्ज-कैप और मिड-कैप में समान वेटेज के साथ मल्टी-कैप नजरिया अपनाने की सलाह दी है। फर्म का मानना है कि मध्यम अवधि में अधिकांश बढ़ोतरी ब्रॉड मार्केट (निफ्टी-सेंसेक्स) से आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: अदाणी ग्रुप को झटका, एनएसई के इन दो इंडेक्स से बाहर होगी अदाणी एंटरप्राइजेस

सोंथालिया ने कहा, “बीएफएसआई, पीएसयू और उद्योगों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। हम सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की दोबारा रेटिंग कर रहे हैं, क्योंकि कुछ पीएसयू को डिफेंस, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों और बिजली फाइनेंसिंग जैसे क्षेत्रों में फायदा होगा। फार्मास्यूटिकल्स में भी सुधार देखने की उम्मीद है। 

Election impact: इन सेक्टर का प्रदर्शन बेहतर होने की उम्मीद 

मैन्युफैक्चरिंग: चीन+1 और यूरोप+1 से स्पेशिलटी केमिकल्स, फार्मास्यूटिकल्स, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग को लाभ होने की संभावना है।

ग्रीन एनर्जी: भारत में सौर और पवन ऊर्जा परिवर्तन की मुख्यधारा में आने की उम्मीद है। पावर पक्ष में वैल्यू चेन को बड़े पैमाने पर फायदा होने की उम्मीद है।  

डिजिटलीकरण: भारत प्रौद्योगिकी में नवाचार के मामले में सबसे आगे होगा।

Election impact: 18 महीनों में 26,500 तक पहुंचेगा निफ्टी 

Election impact: एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स लिमिटेड को उम्मीद है कि दिसंबर 2024 तक भारतीय निफ्टी 24,500 तक पहुंच जाएगा। इसके बाद निफ्टी दिसंबर 2025 तक 26,500 के स्तर को पार कर सकता है। 

Check out our other content

Most Popular Articles