Adhar housing finance IPO: अफॉर्डेबल हाउसिंग को हाउसिंग लोन प्रदान करने वाली कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी ने 10 रुपए फेसवैल्यू के शेयर का प्राइस बैंड 300-315 रुपए तय किया है।
कंपनी की योजना इस आईपीओ से 3000 करोड़ रुपए जुटाने की है। इसमें से 1000 करोड़ के फ्रेश शेयर इश्यू किए जाएंगे, जबकि दो हजार करोड़ रुपए ऑफर फॉर सेल के तहत जुटाए जाएंगे। आईपीओ के लिए बोली 10 मई शाम 5 बजे तक लगाई जा सकेगी। एक लॉट में 47 शेयर होंगे एवं एक लॉट का मूल्य (अपर प्राइस बैंड पर) 14,805 रुपए होगा।
Adhar housing finance IPO के लिए आवेदन करना चाहिए या नहीं? यह जानने से पहले कंपनी के बारे में जान लेते हैं। कंपनी मुख्य रूप से भारत में आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न-से-मध्यम आय वाले ग्राहकों को बंधक ऋण प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करती है। इसका टार्गेट 15 लाख रुपये से कम के छोटे आकार के लोन चाहने वाले व्यक्ति हैं।
क्या खत्म हो गया कोटक महिंद्रा बैंक का बुरा दौर? जानिए क्या है इस बैंक पर विश्लेषकों की सलाह
Adhar housing finance का औसत कर्ज आकार 9 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है। इसका औसत लोन-टू-वैल्यू अनुपात 58.3% है। वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीनों में कंपनी के पास अपने कंपटीटर्स के बीच सबसे अधिक एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) था। कंपनी की नेटवर्थ भी अपने पीयर ग्रुप में सबसे अधिक है। वित्त वर्ष 2023 में, कंपनी के पास लाइव अकाउंट्स की संख्या भी सबसे ज्यादा थी।
किफायती आवास में प्रमुख खिलाड़ी है Adhar housing finance
Adhar housing finance के पास एक अनुभवी व्यवसाय मॉडल है, जो किसी भी तरह की परिस्थिति में कारगर साबित होता है। कंपनी प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी किफायती आवास योजनाओं के लिए कर्ज प्रदान करती है, जिससे शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में लोगों को लाभ होता है। दिसंबर 2023 तक 14,488.0 करोड़ रुपए या सकल एयूएम का 72.9% इन्हीं ग्राहक वर्ग से आता था।
20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में है Adhar housing finance की उपस्थिति
Adhar housing finance की उपस्थिति 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है, जो इसके प्रतिस्पर्धियों के बीच सबसे व्यापक कवरेज है। इसकी 487 शाखाएं और 109 बिक्री कार्यालय देशभर में मौजूद हैं। इसमें से लगभग 56.3% शाखाएं और 55.9% बिक्री कार्यालय पाँच राज्यों में फैले हुए हैं। शेष 43.7% और 44.1% 15 राज्यों में फैले हुए हैं। कंपनी का सकल एयूएम पूरे भारत में फैला हुआ है, लेकिन एयूएम का 27.6% शीर्ष दो राज्यों से आया था।
Adhar housing finance IPO सब्सक्राइब करें या नहीं?
Adhar housing finance के शेयरों का मूल्यांकन उसके 9MFY24 वित्तीय डेटा के 2.4x/2.5x के P/BV पर क्रमशः निचले और ऊपरी मूल्य बैंड पर जारी करने के बाद की पूंजी पर किया गया है। आईपीओ का मूल्यांकन उचित है। लिस्टिंग गेन और लांग टर्म दोनों ही लिहाज से आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी जाती है।
मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।