शेयर बाजारआईपीओAwfis Space Solutions IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, जानिए इसमें पैसा लगाएं...

Awfis Space Solutions IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, जानिए इसमें पैसा लगाएं या नहीं?

Awfis Space Solutions IPO: फ्लेक्सिबल वर्क स्पेस सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी ने 10 रुपए फेसवैल्यू के शेयर का प्राइस बैंड 364-383 रुपए तय किया है। कंपनी की योजना इस आईपीओ से 598.93 करोड़ रुपए जुटाने की है। आईपीओ के लिए बोली 27 मई शाम 5 बजे तक लगाई जा सकेगी। एक लॉट में 39 शेयर होंगे एवं एक लॉट का मूल्य (अपर प्राइस बैंड पर) 14,937 रुपए होगा।

Awfis Space Solutions का ब्यौरा
इश्यू का आकार598.93 करोड़
इश्यू खुलेगा22 मई
इश्यू बंद होगा27 मई
फेस वैल्यू10 रुपए
प्राइस बैंड364-383 रुपए
लॉट साइज39 शेयर
एक लॉट का मूल्य14937 रुपए
शेयर अलॉटमेंट डेट*28 मई
लिस्टिंग डेट*30 मई
*संभावित

Awfis Space Solutions IPO के लिए आवेदन करना चाहिए या नहीं? यह जानने से पहले कंपनी के बारे में जान लेते हैं। ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड देश की सबसे बड़ी फ्लेक्सिबल वर्क स्पेस सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी है। देश के 16 शहरों में कंपनी की मौजूदगी है। ये भारत में अधिकतम संख्या में माइक्रो-मार्केट में मौजूद हैं। कंपनी के देश के 16 शहरों में 169 केंद्र हैं, जिनमें 105,258 सीटें हैं और कुल 5.33 मिलियन वर्ग फीट का ऑफिस स्पेस है।

ये भी पढ़ें: एक साल में दोगुना, पांच साल में छह गुना बढ़ चुका Tata Power का शेयर, अब क्या करें निवेशक?

इसके अलावा, उन्होंने 13 अतिरिक्त स्पेस के लिए उनके मालिकों के साथ आशय पत्र (“एलओआई”) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें 10,859 सीटें हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 0.55 मिलियन वर्ग फीट है। कंपनी के पास 2,295 से अधिक ग्राहक हैं और भारत में 52 माइक्रो मार्केट में उनकी उपस्थिति है।

कंपनी व्यक्तिगत डेस्क जरूरतों से लेकर स्टार्ट-अप, छोटे और मध्यम उद्यमों (“एसएमई”) के साथ-साथ बड़े कॉरपोरेट्स और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को फ्लेक्सिबल वर्क स्पेस की सेवा प्रदान करती है। इनके फ्लेक्सिबल वर्क स्पेस में एक सीट से लेकर कई सीटों तक एक घंटे से लेकर कई वर्षों तक की अवधि के लिए अनुबंधित किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: निवेश के लिए सही Mutual fund स्कीम का चुनाव कैसे करें, जानिए वो फॉर्मूला जिसे एक्सपर्ट अपनाते हैं

Awfis Space Solutions सब्सक्राइब करें या नहीं?

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के रिसर्च एनालिस्ट शिवम गुप्ता के मुताबिक, Awfis Space Solutions के शेयर का मूल्य बिक्री अनुपात वित्त वर्ष 23 की आय का 4.9 गुना है। कंपनी ने ऐसेट लाइट मॉडल को अपनाया है जिसका आने वाले समय में फायदा मिलेगा। साथ ही टियर-1 और टियर-2 शहरों में स्टार्ट-अप की वृद्धि जैसे कारकों से भी कंपनी को फायदा होगा। इन कारकों को देखते हुए हम Awfis Space Solutions के आईपीओ को लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की अनुशंसा करते हैं।

Awfis Space Solutions पर आनंदराठी की रिपोर्ट, यहां देखें

IPOnoteAwfisSpaceSolutionsLimited21524

Check out our other content

Most Popular Articles