शेयर बाजारएक साल में दोगुना, पांच साल में छह गुना बढ़ चुका Tata...

एक साल में दोगुना, पांच साल में छह गुना बढ़ चुका Tata Power का शेयर, अब क्या करें निवेशक?

बीते कुछ वर्षों में पावर सेक्टर ने शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है। खासकर टाटा पावर (Tata power) ने तो निवेशकों की झोली भर दी है। बीते एक साल में टाटा पावर के शेयर के भाव दो गुना, जबकि बीते पांच साल में कंपनी के शेयर 6 गुना बढ़ चुके हैं। ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल है कि अब इस शेयर में क्या किया जाए, हम इसी का जवाब लेकर आए हैं। 

आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज के मुताबिक, टाटा पावर एक एंड-टू-एंड पावर सॉल्यूशन कंपनी के रूप में उभर रही है, जो बिजली उत्पादन से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रेड और सौर विनिर्माण से लेकर सोलर यूटिलिटी स्केल और रूफटॉप ईपीसी तक मौजूद है।

4.2 गीगावाट की आयातित कोयले पर निर्भर मुंद्रा परियोजना Tata power की मुख्य बिजली उत्पादन फैसिलिटी है। मुंद्रा को एक निश्चित कीमत पर बिजली की आपूर्ति करनी थी, लेकिन कानूनों में बदलाव और इंडोनेशिया से कोयले पर आयात शुल्क बढ़ने के बाद इसकी कीमत अव्यावहारिक हो गई है, जो कि कंपनी के लिए चिंता का विषय रहा है। हालांकि, हाल में कंपनी ने इससे निपटने के लिए कदम उठाए हैं।

ये भी पढ़ें: अनवांटेड प्रमोशनल कॉल्स की परेशान से जल्द मिलेगी मुक्ति, सरकार उठाने जा रही ये कदम

टाटा पावर ने एक 4 गीगावाट का सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग संयंत्र स्थापित किया है। इसका मॉड्यूल प्लांट चालू हो गया है और 130 मेगावाट मॉड्यूल का उत्पादन कर चुका है, जबकि सेल प्लांट वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में चालू होने की संभावना है। इसके लिए उसे 2 अरब रुपये मूल्य की पीएलआई भी प्राप्त हुई है। सोलर रूफटॉप और यूटिलिटी स्केल ईपीसी ऑर्डरबुक 155 अरब रुपये का है।

इसके विद्युत वितरण कारोबार में दिल्ली और मुंबई जैसे कुछ प्रमुख लाइसेंस क्षेत्र हैं। इसने हाल ही में ओडिशा डिस्कॉम को जोड़ा है। थोड़े ही समय में ओडिशा डिस्कॉम के परिचालन प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है।

बढ़ती बिजली की मांग और 2030 तक 500 गीगावॉट गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता स्थापित करने के केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के का टाटा पावर एक महत्वपूर्ण लाभार्थी रहा है। इसके अतिरिक्त, रूफटॉप सोलर सेगमेंट में इसकी प्रमुख बाजार हिस्सेदारी टाटा पावर को बजट 2024 में घोषित पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना द्वारा प्रस्तुत अवसरों को भुनाने में अच्छी स्थिति में रखती है।

कुल मिलाकर कारोबार के मोर्चे पर कंपनी में हाल के वर्षों में कई सकारात्मक बातें देखने को मिली हैं। यह कंपनी के शेयर में भी अच्छी तरह से परिलक्षित होता है, जो पिछले वर्ष में 100 फीसदी से अधिक और पिछले पांच वर्षों में लगभग 600 फीसदी बढ़ चुका है। 

Tata Power के शेयर पर क्या है सलाह?

Tata Power का शेयर वर्तमान में अपनी वित्त वर्ष 2015 की कमाई के 30 गुना पर कारोबार कर रहा है, जो इसके पांच साल के औसत मूल्यांकन 19 गुना की तुलना में डेढ़ गुना अधिक है। आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए इसका लक्ष्य मूल्य 490 रुपए रखा है। हालांकि, यदि आपको इसमें अच्छा मुनाफा हो रहा है तो हाई वैल्यूएशन को देखते हुए आप टाटा पावर के शेयरों में आंशिक मुनाफावसूली भी कर सकते हैं।

Check out our other content

Most Popular Articles