शेयर बाजारStock market: अगले सप्ताह शनिवार को भी खुलेंगे शेयर बाजार, दो सत्रों...

Stock market: अगले सप्ताह शनिवार को भी खुलेंगे शेयर बाजार, दो सत्रों में होगी ट्रेडिंग

Stock market: देश के शेयर बाजार अगले सप्ताह शनिवार को भी ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे। यह स्पेशल सत्र डिजास्टर रिकवरी साइट की जांच के लिए आयोजित किया जा रहा है। बाजार दो चरणों में क्रमश: 45 मिनट और 55 मिनट के लिए खुलेंगे। इस दौरान सभी शेयर और डेरिवेटिव ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वह शनिवार (18 मई) को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में प्राथमिक साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच के साथ विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेगा, ताकि उसकी तैयारियों की जांच की जा सके।

ट्रेडिंग सेशन-1टाइम
प्री-ओपन खुलने का समय9:00
प्री-ओपन बंद होने का समय9:08
नॉर्मल मार्केट खुलने का समय9:15
नॉर्मल मार्केट बंद होने का समय10:00
ट्रेडिंग सेशन-211:15
प्री-ओपन खुलने का समय11:23
प्री-ओपन बंद होने का समय11:30
नॉर्मल मार्केट खुलने का समय11:45
नॉर्मल मार्केट बंद होने का समय12:40

यह भी पढ़ें: Indegene IPO review: इंडेजीन लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, अप्लाई करें

Stock market: विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र के दौरान शुरुआज प्राथमिक साइट (पीआर) से होगी और फिर उसे डिजास्टर रिकवरी (डीआर) साइट पर किया जाएगा। पहला चरण 45 मिनट का सत्र होगा जो सुबह 9:15 बजे शुरू होगा। दूसरा विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र सुबह 11:45 बजे शुरू होगा और दोपहर 12:40 बजे समाप्त होगा।

विशेष सत्र के दौरान सभी शेयरों अधिकतम प्राइज बैंड पांच फीसदी का रहेगा, जिन शेयरों में यह पांच फीसदी से कम है, वहां प्राइज बैंड पहले से निर्धारित दर पर ही बना रहेगा। पांच फीसदी का यह बैंड डेरिवेटिव में शामिल स्टॉक पर भी लागू होगा, जो कि सामान्य ट्रेडिंग सत्र पर लागू नहीं होता। सभी क्लोज एंडेड म्यूचुअल फंड्स पर भी पांच फीसदी का बैंड होगा। सभी फ्यूचर कांट्रैक्ट की उस दिन की ऑपरेटिंग रेंज पांच फीसदी रहेगी।

Exclusive: इसी साल हुई थी इन 8 कंपनियों की लिस्टिंग, अब इश्यू प्राइस से भी कम दाम पर बिक रहे शेयर

क्यों बना रहे डिजास्टर रिकवरी साइट?

बता दें, स्टॉक एक्सचेंज जैसे सभी महत्वपूर्ण संस्थानों के लिए एक डिजास्टर रिकवरी साइट की जरूरत पर सरकार का जोर है, ताकि यदि कोई बाहरी घटना मुख्य व्यापारिक केंद्र के कामकाज को प्रभावित करती है तो भी इनका संचालन निर्बाध और सुचारू रूप से किया जा सके।

Check out our other content

Most Popular Articles