Home न्यूज एक दिन बाद ही रद्द हुई UGC-NET की परीक्षा, फर्जीवाड़े का अंदेशा, CBI करेगी जांच

एक दिन बाद ही रद्द हुई UGC-NET की परीक्षा, फर्जीवाड़े का अंदेशा, CBI करेगी जांच

एक दिन बाद ही रद्द हुई UGC-NET की परीक्षा, फर्जीवाड़े का अंदेशा, CBI करेगी जांच

नई दिल्ली। शिक्षक पात्रता के लिए होने वाली यूजीसी नेट (UGC-NET) की परीक्षा को शिक्षा मंत्रालय ने रद्द कर दिया है। यह परीक्षा मंगलवार सुबह आयोजित हुई थी। सरकार को भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) से परीक्षा में गड़बड़ी होने की रिपोर्ट मिली थी, जिसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया। यह परीक्षा दोबारा आयोजित कराई जाएगी, जिसके बारे में जल्द सूचना जारी होगी। 

शिक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि गृह मंत्रालय के अधीन भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) से प्राप्त इनपुट के आधार पर निर्णय लिया है कि UGC-NET जून 2024 परीक्षा रद्द कर दी जाए, क्योंकि प्रथम दृष्टया संकेत मिलता है कि परीक्षा की सत्यनिष्ठा से समझौता किया गया है। 

मंत्रालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। मंत्रालय के अनुसार, नई परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए अलग से जानकारी साझा की जाएगी। सरकार परीक्षाओं की पवित्रता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बता दें, यह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित होने वाली लगातार दूसरी परीक्षा है, जिसमें सवाल उठे हैं। एमबीबीएस में प्रवेश के लिए होने वाली नीट-यूजी के नतीजों को लेकर पहले से ही काफी विवाद है।


Job guarantee: अपने सेंटर पर आने वालों को 30 मिनट में नौकरी की गारंटी दे रही ये कंपनी, इन दो जिलों में हुई शुरुआत


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here