IPO News: प्राइमरी मार्केट में बुधवार को मेन बोर्ड के दो आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले। पहला, अफॉर्डेबल हाउसिंग को लोन प्रदान करने वाली कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस और दूसरा ट्रैवल सर्विस देने वाली टीबीओ टेक लिमिटेड। आधार हाउसिंग फाइनेंस जहां आईपीओ से 3000 करोड़ रुपए जुटा रही है, वहीं टीबीओ टेक की योजना आईपीओ से 1550 करोड़ रुपए जुटाने की है।
इश्यू साइज छोटा होने के बावजूद निवेशकों ने हाउसिंग फाइनेंस की तुलना में टीबीओ टेक को ज्यादा बेहतर रिस्पांस दिया। आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ पहले दिन सिर्फ 43% ही भर पाया, रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा तो सिर्फ 41% ही भर सका। वहीं, टीबीओ टेक का आईपीओ पहले दिन पूरी (115%) सब्सक्राइब हो गया। रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा तो तीन गुना से अधिक भर गया।
ये भी पढ़ें: इसी साल हुई थी इन 8 कंपनियों की लिस्टिंग, अब इश्यू प्राइस से भी कम दाम पर बिक रहे शेयर
बता दें, लीडिंग ट्रैवल प्लेटफॉर्म TBO TEK की 100 से अधिक देशों में उपस्थिति है। यह अपने ग्राहकों को होटल, एयरलाइंस, कार किराए पर लेना, ट्रांसफर, क्रूज, बीमा, रेल आदि की बुकिंग सेवा प्रदान करती है। यह खुदरा खरीदारों जैसे ट्रैवल एजेंसियों, स्वतंत्र यात्रा सलाहकारों को और टूर ऑपरेटर, ट्रैवल प्रबंधन फर्म, ऑनलाइन ट्रैवल फर्म, सुपर-ऐप्स, आदि को दो-तरफा प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है।
वहीं, आधार हाउसिंग फाइनेंस मुख्य रूप से भारत में आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न-से-मध्यम आय वाले ग्राहकों को बंधक ऋण प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करती है। इसका टार्गेट 15 लाख रुपये से कम के छोटे आकार के लोन चाहने वाले व्यक्ति हैं।
ये भी पढ़ें: अगले सप्ताह शनिवार को भी खुलेंगे शेयर बाजार, दो सत्रों में होगी ट्रेडिंग
Adhar housing finance का औसत कर्ज आकार 9 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है। इसका औसत लोन-टू-वैल्यू अनुपात 58.3% है। वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीनों में कंपनी के पास अपने कंपटीटर्स के बीच सबसे अधिक एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) था। कंपनी की नेटवर्थ भी अपने पीयर ग्रुप में सबसे अधिक है। वित्त वर्ष 2023 में, कंपनी के पास लाइव अकाउंट्स की संख्या भी सबसे ज्यादा थी।
IPO News: किस आईपीओ पर दांव लगाएं?
दोनों ही कंपनी ने फेयर प्राइज पर अपने-अपने आईपीओ (IPO News) उतारे हैं। दोनों में ही लिस्टिंग गेन के साथ लांग टर्म में भी अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। विशेषज्ञ दोनों ही आईपीओ में निवेश की सिफारिश कर रहे हैं। अगर आपके पास पैसे हैं तो आप दोनों आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं। दोनों आईपीओ के लिए शुक्रवार शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा।
मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।