Home न्यूज Milk price hike: चुनाव खत्म होते झटका, आज से दूध दो रुपए लीटर महंगा

Milk price hike: चुनाव खत्म होते झटका, आज से दूध दो रुपए लीटर महंगा

Milk price hike: चुनाव खत्म होते झटका, आज से दूध दो रुपए लीटर महंगा

Milk price hike: लोकसभा चुनाव के खत्म होने के साथ ही आपकी जेब को एक झटका लगने वाला है। देश की सबसे बड़ी दूध सप्लायर अमूल ने दूध की कीमतें 2 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दी हैं। बढ़ी कीमतें सोमवार से लागू हो जाएंगी। मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।  

जानकारी के मुताबिक, सोमवार से अमूल गोल्ड के 500 मिली लीटर दूध के पैकेट की कीमत 32 रुपए की जगह 33 रुपए होगी। अमूल ताजा के 500 मिली लीटर दूध के पैकेट की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। जबकि अमूल शक्ति की कीमत प्रति 500 मिली लीटर पैक के लिए 29 से बढ़कर 30 हो जाएगी।

खास खबरें: चुनाव नतीजों के बाद क्या होगी बाजार की चाल? कौन-कौन से सेक्टर पकड़ेंगे रफ्तार, यहां जानिए

Milk price hike: शनिवार को हुआ था आखिरी चरण का मतदान 

बता दें, लोकसभा के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान शनिवार को समाप्त हुआ था और रविवार को दूध की कीमतों में बढ़ोतरी (Milk price hike) का ऐलान हो गया। चुनाव खत्म होने के बाद जारी हुए एक्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत का अनुमान जताया गया है। सभी एग्जिट पोल का औसत देखें तो भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए (NDA) को लगभग 370 सीटें मिलने का अनुमान है। एनडीए ने 2019 में 353 सीटें जीती थीं।

ये भी पढ़ें: रियल टाइम में सुधार सकेंगे AIS में गलती, आयकर विभाग ने शुरू की नई सुविधा

टुडेज चाणक्य, जिसने 2014 की सीटों की सही भविष्यवाणी की थी, उसने एनडीए के लिए 400 सीटों का अनुमान लगाया है। जबकि 2019 की सटीक भविष्यवाणी करने वाली और अब तक 69 पोल में से 64 की सही भविष्यवाणी करने का ट्रैक रिकॉर्ड रखने वाली एक्सिस एमवाई इंडिया के एग्जिट पोल ने एनडीए को 400 सीटों तक का अनुमान दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here